IPL 2025: मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह पर बरसाए थप्पड़ पर थप्पड़, हैरान हुआ क्रिकेट जगत-Video

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले के बाद कुलदीप यादव रिंकू सिंह को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हुए. कुलदीप ने रिंकू को दो लगातार थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद रिंकू असज नजर आए और थोड़ा गुस्सा भी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों क्रिकेटर कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, कुलदीप ने अचानक रिंकू को दो बार थप्पड़ मारा शायद मजाक में लेकिन यह केकेआर स्टार को पसंद नहीं आया. रिंकू इस हरकत से हैरान रह गए और अपने भारतीय साथी से बात करने से पहले वह गुस्से में भी दिखे. हालांकि पूरी घटना का संदर्भ स्पष्ट नहीं था क्योंकि कोई ऑडियो उपलब्ध नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया कुलदीप की हरकत से खुश नहीं था और बीसीसीआई से उनके प्रतिबंध की मांग तक कर दी.
This is so sad. He felt so sad... Kuldeep should be sent out of the tournament for such a behavior.
— Samuel Shine Soans (@SoansShine) April 29, 2025
You can see the change in the face of Rinku. I feel his shock and pain. He did not deserve it... Very sad.... Really sad. Don't call it a joke now @IPl@DelhiCapitals what is… https://t.co/lYzK29wlik
Things got pretty serious between Rinku Singh and Kuldeep Yadav.pic.twitter.com/8QYBmXzOrV
— chukandar (@kyabataubhai) April 29, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर आईपीएल प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 204 रन बनाए. जवाब में दिल्ली 20 ओवर के बाद 9 विकेट पर 190 रन बना सकी.