Pakistan Big Statement: ' अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद पर हमारे जनरल अजान देंगे...', पाकिस्तानी सीनेटर के भड़काऊ बयान का वीडियो आया सामने

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Ritu Sharma
Pakistan Babri Masjid Big Statement: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच पाकिस्तान की संसद से एक और विवादित बयान सामने आया है, जिससे हालात और अधिक संवेदनशील हो गए हैं. पाकिस्तानी सीनेटर पलवाशा मोहम्मद जई खान ने संसद के ऊपरी सदन में कहा, ''वह दिन दूर नहीं जब अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी फौज रखेगी और पहली अजान हमारे आर्मी चीफ असीम मुनीर देंगे.''
बता दें कि पाकिस्तान के कई सांसदों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार से भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की मांग की है. पलवाशा खान ने दावा किया कि अगर भारत कोई भी 'दुस्साहस' करता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने भारत को फिल्मों और असली जंग के फर्क को समझने की सलाह भी दी. उन्होंने संसद में कहा, ''पड़ोसी मुल्क को समझना चाहिए कि फिल्में और युद्ध के मैदान की हकीकत में ज़मीन-आसमान का फर्क होता है.''
Hey Pakistan, the Babri Masjid is history, India buried it long ago.
— Mohit Suryavanshi (@IMAntiSecular) April 30, 2025
Worry about your own crumbling country before you start fantasizing about Babri azaans in India.
Can’t even keep your lights on, but sure, dream big about reviving a lost cause. pic.twitter.com/zni17O1vor
पहलगाम हमला बना तनाव का कारण, 28 लोगों की गई जान
वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान से लगातार आ रहे भड़काऊ बयानों ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है.
भारत में आक्रोश, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
बताते चले कि सीनेटर के बयान पर भारत में भी गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर लोग इस बयान को भारत की संप्रभुता पर हमला मानते हुए तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे 'सीधी धमकी' करार दिया और पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की.
बयानबाजी से नहीं, कार्रवाई से तय होंगे रिश्ते
हालांकि, पाकिस्तान के नेताओं की यह बयानबाजी न सिर्फ उकसावे वाली है, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव बढ़ा सकती है. भारत ने पहले भी ऐसे बयानों को नजरअंदाज कर संयम दिखाया है, लेकिन बार-बार की गई इस तरह की उकसाहट पर अब जवाबी कदम की मांग तेज हो रही है.