विराट कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल, तो संजय मांजरेकर से भिड़े भाई विकास कोहली

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Sanjay Manjrekar: आईपीएल 2025 में विराट कोहली की बल्लेबाजी और स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही चर्चा ने एक नया मोड़ ले लिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने युवा बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की, जिसे कोहली के भाई विकास कोहली ने विराट की आलोचना माना. विकास ने मांजरेकर के पुराने रिकॉर्ड को सामने लाकर उन्हें करारा जवाब दिया.
संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2025 में युवा बल्लेबाजों की तेजतर्रार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों की तारीफ की. मांजरेकर ने लिखा, "प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों में 69 और प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 83 रन बनाए. यह एक और उदाहरण है कि नई पीढ़ी के बल्लेबाज पुरानी पीढ़ी के बड़े नामों को पीछे छोड़ रहे हैं. टी20 उनका खेल है!"
विकास कोहली का पलटवार
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने मांजरेकर की टिप्पणियों पर कड़ा जवाब दिया. उन्होंने अपने थ्रेड्स अकाउंट पर मांजरेकर के वनडे करियर के स्ट्राइक रेट को निशाना बनाया. विकास ने लिखा, "मिस्टर संजय मांजरेकर का वनडे करियर का स्ट्राइक रेट: 64.31. 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट की बात करना आपके लिए आसान है."
Priyansh Arya 69(35) Prabhsimran 83(49), last night v KKR. Yet another instance of new age batters out performing earlier generation big name batters. T20s is their game!
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 27, 2025
विराट का शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अंक तालिका में शीर्ष पर है, और कोहली ने 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 138.87 है, जो टॉप-10 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे कम है. इस वजह से उनकी बल्लेबाजी शैली पर सवाल उठ रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद कोहली ने अपनी आलोचना करने वालों को जवाब दिया. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा स्कोरबोर्ड, हालात और गेंदबाजों को ध्यान में रखता हूं. मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि सिंगल्स और डबल्स चलते रहें, और बीच-बीच में चौके-छक्के भी मिल जाएं. खेल कभी रुकना नहीं चाहिए. लोग टी20 क्रिकेट में साझेदारी और गहरे तक बल्लेबाजी करने के महत्व को भूल रहे हैं."