'हमारी सरकार प्लानिंग कर...', पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई चाहते हैं शिखर धवन

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Shikhar Dhawan: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि भारत इसका बदला लेगा. बता दें कि हमले के बाद से ही लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. ऐसे में अब धवन का कहना है कि इंडिया इसका जवाब देगा और सरकार इसके लिए प्लानिंग कर रही है.
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही देश में आक्रोश का माहौल है. ऐसे में धवन को भी उम्मीद है कि भारत की सेना पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देने वाली है. ये पहला मौका नहीं है, जब धवन ने इस तरह से खुलकर अपनी बात रखी है. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को आईना दिखाया था और सेना पर कमेंट करने पर धवन ने करार जवाब दिया था.
शिखर धवन ने सरकार से लगाई उम्मीद
पहलगाम में हमले के बाद से धवन भी लगातार गुस्से में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार अपना गुस्सा निकाला है. ऐसे में अब एक बार फिर से उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए धवन ने कहा, "ये एक बहुत ही दुखी करने वाली घटना थी. इससे हर कोई दुखी है. मेरे पास इसके लिए बोलने को शब्द भी नहीं हैं. मुझे भरोसा है कि सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्लानिंग कर रही है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं."
#WATCH | Delhi | On #PahalgamTerroristAttack, former India cricketer Shikhar Dhawan says, "It was a sad incident. Every Indian was hurt. I don't have enough words to express that. The government must have been planning the action that it would take. My prayers are with the… pic.twitter.com/EuCLzkxjej
— ANI (@ANI) April 30, 2025
शिखर धवन की शाहिद अफरीदी से भिड़ंत
बता दें कि इस हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारत की आर्मी को निकम्मी बताया था. ऐसे में धवन ने कहा था कि कारगिल में हराया था और अब कितना गिरने वाले हो. बिनी किसी वजह से कमेंट करना छोड़ दीजिए और अपने देश की तरक्की में ध्यान लगाओ. हमें हमारी इंडियन आर्मी पर गर्व है."