दक्षिणी दिल्ली के दिल्ली हाट में भीषण आग लगी, कई दुकानें जलकर खाख, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
दक्षिणी दिल्ली स्थित दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात अचानक आग लगने की घटना सामने आई. यह बाजार अपनी हस्तशिल्प कलाओं और खाने के स्टॉल्स के लिए खासा मशहूर है. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात 8 बजकर 55 मिनट पर आग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 फायर टेंडर मौके पर रवाना किए. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए तेजी से अभियान शुरू किया.
कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे
आग की खबर सुनकर दिल्ली के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे. मिश्रा ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली हाट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अग्निशमन विभाग और प्रशासन मौके पर मौजूद है. मैं दिल्ली हाट जा रहा हूं."
दिल्ली हाट में आग को काबू कर लिया गया है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 30, 2025
आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं
दमकल विभाग और प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद हैं
मैं दिल्ली हाट जा रहा हूँ
दिल्ली हाट – एक लोकप्रिय बाजार
दिल्ली हाट, आईएनए क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख पर्यटक और स्थानीय आकर्षण स्थल है. यहां देश भर के कारीगर अपने उत्पाद बेचते हैं और विभिन्न राज्यों के व्यंजन भी मिलते हैं. आग की वजह से बाजार में मौजूद दुकानदारों और ग्राहकों में दहशत फैल गई.
बुधवार को यह दूसरा मौका था जब दिल्ली में आग लगी. इससे पहले दिन में गांधी नगर मार्केट की एक इमारत में भी आग लगने की घटना हुई थी. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.