PM Modi Meeting: पीएम आवास पर एक और लेवल मीटिंग, विदेश मंत्री, आर्मी चीफ सहित NSA अजित डोभाल रहे मौजूद

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Garima Singh
PM Modi Meeting: भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की. इस महत्वपूर्ण बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए.
यह मुलाकात पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाइयों और जम्मू-कश्मीर में हाल के आतंकी हमले के जवाब में रणनीति तैयार करने के लिए आयोजित होने की सम्भावना जताई जा रही है.
मंगलवार को भी हुई थी है लेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 90 मिनट की एक उच्च-स्तरीय बैठक की थी, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह शामिल थे. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल के आतंकी हमले के जवाब में सेनाओं को “फुल ऑपरेशनल” छूट देने का निर्णय लिया गया था.
बुधवार की रणनीतिक चर्चा
बुधवार की बैठक में जनरल द्विवेदी ने पीएम मोदी के साथ सीमा पर तनाव और आतंकवाद से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयशंकर और डोभाल ने कूटनीतिक और सुरक्षा पहलुओं पर अपने सुझाव दिए. “पीएम की ताजा बैठक में शामिल हुए विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए डोभाल भी 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हो चुके है.