भारतीय संस्कृति से युवाओं के मोहभंग पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने जताई चिंता, बोले- पश्चिमी लोग यहां शांति ढूंढ रहे

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Garima Singh
South superstar Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में भारतीय युवाओं के अपनी संस्कृति से विमुख होने और पश्चिमी संस्कृति के प्रति बढ़ते आकर्षण पर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिमी लोग भारतीय संस्कृति में शांति और आनंद की तलाश में भारत का रुख क्यों करते हैं. चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी यह टिप्पणी सुर्खियों बटोर रही है.
रजनीकांत ने बुधवार को अपनी पत्नी लता रजनीकांत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉल के माध्यम से हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मोबाइल फोन के इस दौर में युवा हमारे देश की परंपराओं और संस्कृति से दूर जा रहे हैं. वे हमारे देश की महानता और गौरव के बारे में जाने बिना पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण करते हैं.'
पश्चिमी लोगों का भारतीय संस्कृति की ओर रुझान
रजनीकांत ने पश्चिमी लोगों के भारतीय संस्कृति के प्रति आकर्षण पर भीबात रखी. उन्होंने कहा, “पश्चिमी लोग भारत की ओर रुख करते हैं क्योंकि उन्हें अपनी परंपराओं और संस्कृति में खुशी और शांति नहीं मिलती है. वे कहते हैं कि यहीं उन्हें शांति और आनंद मिलेगा और वे ध्यान, योग और प्राकृतिक जीवन का अभ्यास करेंगे. लता अब इसके बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रही है. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान की कृपा से उनके प्रयास सफल हो.'
लता रजनीकांत का योगदान
लता रजनीकांत भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. उनके प्रयासों को रजनीकांत ने सराहा और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया.
इस साल पड़े परदे पर दिखेंगे रजनीकांत
2024 में रजनीकांत ने अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम में एक कैमियो किया, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसके बाद, वेट्टैयान में उनकी भूमिका को मिलीजुली समीक्षाएं मिली. हालांकि, उनकी आगामी फिल्में 'कुली' और 'जेलर 2' से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. कुली 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी, जो वॉर 2 से टकराएगी. जेलर 2, 2018 की हिट फिल्म जेलर का सीक्वल है, जिसमें बालकृष्ण भी नजर आएंगे.