Hajj 2025: हज यात्रियों को सऊदी अरब ने दिया झटका, इस गलती के लिए वसूलेगा 22 लाख का जुर्माना

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Hajj 2025: सऊदी अरब ने हज 2025 के लिए सख्त नियम लागू किए हैं. बिना अनुमति हज करने वालों और उनकी मदद करने वालों पर भारी जुर्माना लगेगा. यह जुर्माना 22 लाख रुपये तक हो सकता है. सऊदी सरकार का यह कदम मक्का और मदीना में हर साल आने वाली लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है. नए नियम 29 अप्रैल से 10 जून तक लागू रहेंगे.
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बिना वैध परमिट के हज करने की कोशिश करता है, तो उस पर 20,000 सऊदी रियाल (लगभग 4.5 लाख रुपये) का जुर्माना लगेगा. यह नियम उन लोगों पर भी लागू होगा जो वीजा पर मक्का या अन्य पवित्र स्थलों में इस अवधि के दौरान पाए जाएंगे. सरकार ने साफ कहा है कि नियम तोड़ने वालों को किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी.
मदद करने वालों पर सख्त कार्रवाई
जो लोग बिना परमिट हज यात्रियों की मदद करेंगे, उनके लिए सजा और भी सख्त है. मंत्रालय के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अवैध हज यात्रियों को मक्का पहुंचाने, ठहराने या वीजा में मदद करता है, तो उस पर 100,000 सऊदी रियाल (लगभग 22.7 लाख रुपये) का जुर्माना लगेगा. अगर कई लोगों की मदद की गई, तो जुर्माना और बढ़ सकता है. इसके अलावा, होटल, अपार्टमेंट या निजी मकान मालिक जो ऐसे यात्रियों को ठहराएंगे, उन्हें भी यही जुर्माना देना होगा.
गंभीर मामलों में निर्वासन और प्रतिबंध
नियम तोड़ने वालों के लिए जुर्माने के साथ-साथ और भी सजा हो सकती है. मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति पवित्र स्थलों में घुसने वालों को देश से निकाल दिया जाएगा. साथ ही, उन्हें 10 साल तक सऊदी अरब में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं, अगर कोई वाहन अवैध यात्रियों को ले जाता पाया गया, तो उसे भी जब्त कर लिया जाएगा. अगर वाहन मालिक खुद नियम तोड़ता है, तो कोर्ट के आदेश पर वाहन हमेशा के लिए जब्त हो सकता है.
हज 2025 का समय और भारतीय यात्री
हज 2025 का आयोजन 4 जून से 9 जून के बीच होने की उम्मीद है, जो चांद दिखने पर निर्भर करता है. भारतीय हज यात्रियों के लिए यह सीजन 29 अप्रैल से शुरू हो चुका है. पहली उड़ानें लखनऊ और हैदराबाद से रवाना हो चुकी हैं. भारतीय यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे सभी नियमों का पालन करें और सही परमिट लेकर ही यात्रा करें.
यात्रियों के लिए सलाह
सऊदी सरकार ने हज यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें. बिना परमिट यात्रा करने या अवैध तरीके से मदद करने से भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए, सभी यात्री समय पर अपने दस्तावेज पूरे करें और केवल अधिकृत चैनलों के जरिए हज की व्यवस्था करें. यह सख्त नियम हज को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए लागू किए गए हैं. यात्रियों को चाहिए कि वे इन नियमों का सम्मान करें और अपनी यात्रा को सुगम और परेशानी मुक्त बनाएं.