भारत के हमले के डर के बीच हिली पाकिस्तान की धरती, जलजला आने से कांपा पड़ोसी देश

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Earthquake in Pakistan: बुधवार रात पाकिस्तान में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. यह भूकंप भारतीय समयानुसार रात 9:58 बजे आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई. यह भूकंप ऐसे समय पर आया है जब दो दिन पहले ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात और आसपास के इलाकों में भी इसी तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. लगातार आ रहे झटकों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है. दूसरी ओर पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान भारत के आगामी एक्शन के डर से घबराया हुआ है.
रविवार को जो भूकंप आया था, उसका केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में था और उसकी गहराई लगभग 185 किलोमीटर मापी गई थी. नेशनल सीस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर ने यह जानकारी दी थी.
An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Pakistan at 21:58:26 (IST) today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/KqwDYZveJS
— ANI (@ANI) April 30, 2025
लोग घरों से बाहर निकल आए
भूकंप के झटके महसूस होते ही कई इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. लोग खुले और सुरक्षित स्थानों की ओर भागते हुए देखे गए. हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार, पाकिस्तान तीन प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों अरब, यूरो-एशियन और भारतीय प्लेट पर स्थित है. इसी कारण देश को पांच भूकंपीय क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जो अक्सर भूकंपीय गतिविधियों का कारण बनते हैं.