IPL 2025: कुलदीप यादव के रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ने पर KKR ने किया रिस्पांड, Video शेयर कर बताई सच्चाई

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 48वें मैच के बाद एक अनपेक्षित घटना ने सबका ध्यान खींचा. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुए इस मुकाबले में KKR ने 14 रनों से जीत हासिल की. लेकिन मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव ने KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह को मजाक में दो बार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए. इस घटना ने प्रशंसकों के बीच चर्चा छेड़ दी. लेकिन KKR ने इस मामले को लेकर एक वीडियो शेयर करके बता दिया कि दोनों कितने अच्छे दोस्त हैं.
मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह के गाल पर हल्के से दो थप्पड़ मारे. यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.
KKR ने दिखाई दोस्ती की मिसाल
इस विवाद को शांत करने के लिए KKR ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कुलदीप और रिंकू की पुरानी तस्वीरें और खुशी के पल दिखाए गए, जो उनकी गहरी दोस्ती को दर्शाते हैं. KKR ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "मीडिया की सनसनी बनाम दोस्तों की हकीकत! हमारे यूपी के होनहार खिलाड़ियों की खास जोड़ी." इस वीडियो ने साफ कर दिया कि कुलदीप और रिंकू के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और यह सिर्फ दोस्तों के बीच का मजाक था.
Media (𝘴𝘢𝘯𝘴𝘢𝘯𝘪) vs (𝘥𝘰𝘴𝘵𝘰𝘯 𝘬𝘦 𝘣𝘦𝘦𝘤𝘩 𝘬𝘢) Reality!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 30, 2025
𝘎𝘦𝘩𝘳𝘪 𝘥𝘰𝘴𝘵𝘪 feat. our talented UP boys 😂 pic.twitter.com/2fY749CSXf
रिंकू सिंह ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और KKR के वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "कुलदीप बेबी " और गाना "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" जोड़ा. रिंकू के इस जवाब ने प्रशंसकों को राहत दी और उनकी दोस्ती की तारीफ की गई. दोनों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से हैं और लंबे समय से एक साथ खेलते रहे हैं, जिससे उनकी आपसी बॉन्डिंग मजबूत है.
प्रशंसकों का मिला-जुला रिएक्शन
सोशल मीडिया पर कुछ प्रशंसकों ने कुलदीप की हरकत को अनुचित बताया और कहा कि यह खिलाड़ियों के बीच सम्मान की कमी दिखाता है. वहीं, कई फैंस ने इसे दोस्तों के बीच का हल्का-फुल्का मजाक माना और KKR व रिंकू के जवाब की तारीफ की. इस घटना ने एक बार फिर आईपीएल 2008 के हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड की याद दिला दी, लेकिन KKR और रिंकू के जवाब ने साफ कर दिया कि यह मामला उससे बिल्कुल अलग है.