बिजनौर में शातिर लुटेरे ने मोबाइल दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 55 हजार रुपये लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Anvi Shukla
Bijnor Mobile Shop Viral Video: चांदपुर कस्बे में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. एक युवक ने मोबाइल रिचार्ज के बहाने दुकान में घुसकर दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया और गल्ले से करीब 65 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गया. यह घटना आंबेडकर चौक पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है जब मोहल्ला कटकुई निवासी सुहैल अपनी मोबाइल की दुकान पर ग्राहकों को सेवा दे रहा था. इस दुकान में मोबाइल रिचार्ज और मनी ट्रांसफर की सुविधाएं भी मौजूद हैं. तभी एक युवक मोबाइल में इंटरनेट डेटा रिचार्ज कराने के बहाने दुकान में आया.
लाल मिर्च पाउडर डालकर की वारदात
दुकानदार सुहैल के अनुसार, 'जैसे ही मैंने रिचार्ज कर पैसे लेने के बाद गल्ले से बाकी रकम निकालने के लिए ड्रॉअर खोला, युवक ने मेरी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया. मैं कुछ देख नहीं पाया और इतने में वह गल्ले से करीब 60 हजार की गड्डी और लगभग 5 हजार खुले रुपये लेकर भाग निकला.'
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में बदमाश ने आंखों में लाल मिर्ची पाउडर डालकर मोबाइल शॉप मालिक सुहैल से 50 हजार रुपए लूटे !!
बदमाश ने कस्टमर बनकर पहले 19, फिर 29 रुपए का रिचार्ज कराया। फिर जैकेट से मिर्ची पाउडर निकालकर दुकानदार की आंखों में फेंक दिया। pic.twitter.com/Ayq8ExyPjs
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 30, 2025
सुहैल ने बताया कि जैसे-तैसे आंखें साफ कर उसने युवक का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वह अज्ञात दिशा में भाग चुका था. पूरी वारदात महज कुछ ही मिनटों में घटित हुई और दुकानदार असहाय महसूस करता रहा.
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान का मुआयना कर पीड़ित से घटना की जानकारी ली. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और जल्द ही अपराधी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है.