भारत ने 6 डिफेंस फर्म का बैन तीन साल बढ़ाया, भारत-पाक तनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Hemraj Singh Chauhan
केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र को मजबूत और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मंगलवार को महत्वपूर्ण एक्शन लिया. भारत ने डिफेंस फर्म पर लगा प्रतिबंध तीन साल के लिए बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. पहलगाम हमले के बीच भारत सरकार से ये कदम उठाया है. इस समय पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ संबंध बेहद खराब हो गए हैं.
जिन कंपनियों के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. उन कंपनियों पर पहले भ्रष्टाचार,रक्षा सौदों में अनियमितताओं और अनुचित गतिविधियों के आरोप लग चुके हैं. जिन कंपनियों को बैन किया गया है. उसमें विदेशी और स्वदेशी फर्म शामिल हैं.
The Government of India extends the ban on six defence firms for three more years. pic.twitter.com/p60SxQw4ux
— ANI (@ANI) April 30, 2025
कौन सी डिफेंस फर्म पर लगा बैन?
भारत सरकार ने जिन डिफेंस फर्म पर बैन लगाया है. उनके नाम हैं- मेसर्स सिंगापुर टेक्नोलॉजीज काइनेटिक्स लिमिटेड, मेसर्स इजरायल मिलिटरीज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स टी एस किसान एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स आर के मशीन टूल्स लिमिटेड, लुधियाना, मेसर्स रीनमेटाल एयर डिफेंस (आरएडी), ज्यूरिख और मेसर्स कॉर्पोरेशन डिफेंस, रूस. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने जिन छह कंपनियों पर बैन बढ़ाया है, वो 11 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा. रक्षा मंत्रालय ने संबंधित विभागों को इस बैन की जानकारी दी है.
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान के साथ नियत्रंण रेखा और इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनाव काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार सीजफायर तोड़ा जा रहा है. भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं.