पहली बार एक करोड़ के पार पहुंची इजरायल की जनसंख्या, कम होने के बावजदू यहूदियों ने बचाए रखा अपना अस्तित्व

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Israel population crossed 1 crore for the first time: इजरायल की जनसंख्या ने एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी एक वार्षिक रिपोर्ट में केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (CBS) ने बताया कि देश की जनसंख्या अब लगभग 1.01 करोड़ हो गई है. यह 1948 में देश की स्थापना के समय की तुलना में 12 गुना वृद्धि है.
पिछले साल की तुलना में इजरायल की जनसंख्या में 1.4% की वृद्धि हुई, यानी करीब 1.35 लाख लोग बढ़े. इसमें 77.6% लोग यहूदी या "अन्य" श्रेणी में आते हैं. "अन्य" श्रेणी में गैर-अरब ईसाई और बिना जातीयता वाले लोग शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर वे हैं जिनके पास यहूदी दादा-दादी या इजरायली जीवनसाथी के कारण यहां रहने का अधिकार है.
अरब और अन्य समुदाय
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल में 20.9% लोग, यानी लगभग 21 लाख, मुस्लिम, ईसाई या द्रूज़ अरब हैं. इसके अलावा, 2.5% लोग, यानी करीब 2.5 लाख, न तो यहूदी हैं न ही अरब. इनमें विदेशी छात्र, विदेशी कामगार और बिना दस्तावेज़ वाले प्रवासी शामिल हैं.
जन्म, मृत्यु और आप्रवासन
पिछले एक साल में इजरायल में 1.74 लाख बच्चे पैदा हुए, 28,000 लोग देश में आए, और 50,000 लोगों की मृत्यु हुई. इजरायल की जनसंख्या अपेक्षाकृत युवा है. यहां 27% लोग 18 साल से कम उम्र के हैं, जबकि 13% लोग 65 साल या उससे अधिक उम्र के हैं.
वैश्विक तुलना में तेज वृद्धि
विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में वैश्विक जनसंख्या 0.9% बढ़कर 8 अरब से थोड़ा अधिक हुई. इसके मुकाबले इजरायल की जनसंख्या वृद्धि काफी तेज रही. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल वृद्धि दर थोड़ी कम रही. 2022 में जनसंख्या 1.9% बढ़कर 99 लाख थी.