ISKCON लीडर चिन्मय दास को हाई कोर्ट से मिली जमानत, एक्शन मोड में भारत के डर से PAK के साथ बांग्लादेश के भी छूटे पसीने!

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Bangladesh High Court has granted bail to ISKCON Leader Chandan Kumar Dhar: बांग्लादेश की हाई कोर्ट ने इस्कॉन लीडर चिन्मय दास यानी चंदन कुमार धर को जमानत दी है. राजद्रोह मामले में उन्हें जमानत दी गई है. चिन्मय दास को मिली जमानत को लोग भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन मोड में है. पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारत उसके ऊपर हमला कर दे है. ऐसे में कुछ महीने पहले पाकिस्तान की ओर दोस्ती की हाथ बढ़ाने वाले बांग्लादेश के मुहम्द युनुस को भी भारत से रिश्ते खराब करने का अफसोस हो रहा होगा.
बुधवार को जस्टिस मोहम्मद अतोअर रहमान और जस्टिस मोहम्मद अली रेजा की बेंच ने उनकी चिन्मय दास की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी जमानत का ऑर्डर पास किया. 23 अप्रैल 2025 को कानूनी सलाहकार अपूर्बा कुमार भट्टाचार्जी ने जमानत याचिका दाखिल की थी. उन्होंने याचिका में चिन्मय के बिगड़ते स्वास्थ्य और बिना मुकदमे के ट्रायल के जेल में रखे जाने संबंधी बातें लिखी थी.
6 महीने बाद मिली जमानत
राजद्रोह के केस में चिन्य दास को 25 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. उनके साथ 18 और अन्य लोगों के खिलाफ भी 30 अक्टूबर 2025 को मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले मंगलवार को उन्हें चटगांव कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उनकी बेल पील पर सुनवाई करने से मना कर दिया गया था और उन्हें हिरासत में भेज दिया गया था.
अब उनकी जमानत पर तभी रोक लग सकती है जब सुप्रीम कोर्ट उस पर रोक लगाए. अगर सुप्रीम कोर्ट रोक नहीं लगाती है तो कुछ ही दिनों में जेल से बाहर आ सकते हैं.
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश अल्पसंख्यक मुद्दों पर हिंदू बहुल भारत के साथ तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा है, जिसके कारण विरोध और प्रति-विरोध भड़क रहे हैं. बांग्लादेश की 170 मिलियन आबादी में से 8 प्रतिशत से भी कम हिंदू हैं.