सनरूफ वाली सस्ती कार, 10 लाख से कम दाम, 5-स्टार सुरक्षा के साथ, बेस्ट है आपके लिए ये SUV

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Reepu Kumari
हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी चार पहिया गाड़ी हो. अपने बजट के अनुसार लोग कार खरीदते हैं. कितना अच्छा होता है जब कम बजट में अच्छी कार मिल जाती है. आज कल सनरूफ वाली कार लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उसका फायदा ये होता है कि आप अब ना केवल गाड़ी के शीशे को नीचे करके नजारे का मजा ले सकते हैं बल्कि आप अपनी गाड़ी में खड़े होकर छत से हवाओं से खेल सकते हैं. जी हां हम बात कर रहें सनरुफ की.
सनरूफ वाली कार अगर आप भी खरीदने की सोच रहे हैं और परेशान हैं कि बजट कम है. तो टेंशन ना लें हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट ऑप्शन. क्या आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में सनरूफ और 5-स्टार सुरक्षा वाली कार की तलाश में हैं?
महिंद्रा XUV 3XO
महिंद्रा XUV 3XO में हर वर्ग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिला है. इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कुल 16 रंग विकल्प दिए गए हैं.
यह कार तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है और इसमें ट्विन एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.
एक्स-शोरूम कीमत - 7.99 लाख रुपए से शुरू.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है. टाटा नेक्सन ने ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त किए. इसमें आपको;
- छह एयरबैग
- 360-डिग्री कैमरा
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम शामिल हैं.
- अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं.
नेक्सन के 52 वेरिएंट उपलब्ध हैं, जो छह रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं. इसमें 26.03 सेमी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है और यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. पावरट्रेन ऑप्शन में ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी शामिल हैं.
एक्स-शोरूम कीमत 7,99,990 रुपए से शुरू होती है.