IPL 2025 Points Table: चेन्नई को हराकर RCB ने प्वाइंट्स टेबल में फिर हासिल की बादशाहत, जानें और टीमों का हाल

Published on: 03 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को बेंगलुरु के हाथों 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर बेंगलुरु ने प्वाइंट्स टेबल में फिर से बादशाहत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर आ गई है. उसके 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. एक तरह से आरसीबी ने लगभग-लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, चेन्नई और रॉजस्थान पूरी तरह से प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं.
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने चेन्नई को 214 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई की टीम 211 रन ही बना पाई. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन आयुष म्हात्रे ने बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए. वहीं, उनके बाद रविंद्र जडेजा ने 45 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
रोमांचक जीत के साथ नंबर वन पर पहुंची RCB
चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में हराकर आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है.वहीं, मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 2 पर है. मुंबई के 11 मैचों में 14 अंक है. नंबर तीन पर गुजरात टाइटंस है. गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में 14 अंक है. नंबर चार पर पंजाब किंग्स हैं. पंजाब के 10 मैचों में 13 अंक है. आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 5वें नंबर पर है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 3, 2025
- RCB back ruling at No.1 spot. 🔥 pic.twitter.com/zsiOBuRPCC
प्वाइंट्स टेबल में नंबर 6 पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. लखनऊ के 10 मैचों में 10 अंक है. कोलकाता नंबर 7 पर है. उसके 10 मैचों में 9 अंक है. राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में नंबर 8 पर है. उसके 11 मैचों में 6 अंक है. सनराइजर्स हैदराबाद के 10 मैचों में 6 अंक है. वहीं, चेन्नई के 11 मैचों में 2 अंक हैं.