IPL 2025: पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द, धर्मशाला में ब्लैकआउट, स्टेडियम कराया गया खाली

Published on: 08 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025: धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा मैच रद्द कर दिया गया है. यह निर्णय भारत के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान की ओर से किए गए सुरक्षा खतरों के कारण लिया गया.
उधर, BCCI ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों को जल्द वतन वापसी का फैसला लिया गया है. मीडिया के मुताबिक फिलहाल खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. अभी आगे के मैच पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. कल की स्थिति के आधार पर टूर्नामेंट के आगे के फैसले पर निर्णय लिया जाएगा.
The HPCA stadium is being evacuated quickly!
— Sportstar (@sportstarweb) May 8, 2025
Players, spectators and personnel are seen exiting the venue in Dharamsala.
📹: @rvmoorthyhindu
MORE ▶️ https://t.co/6Zvkuvyazt#IPL2025 | #PBKSvsDC pic.twitter.com/7BMvNMmGzw
मैच के बीच अचानक रुकावट
गुरुवार को धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. 10.1 ओवर तक खेल सुचारू रूप से चल रहा था, और PBKS ने अपना पहला विकेट खो दिया था. तभी अचानक स्टेडियम में हलचल मच गई. एक फ्लडलाइट टावर में आग की लपटें दिखाई दीं, जिसे शुरुआत में तकनीकी खराबी माना गया. लेकिन स्थिति तब गंभीर हो गई जब दो अन्य लाइट टावरों को भी बंद कर दिया गया.
आग की लपट के बाद स्टेडियम कराया गया खाली
आग की घटना के बाद आयोजकों ने तुरंत स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकालने का फैसला किया. सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र को खाली करवाया. सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय भारत के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान की ओर से उत्पन्न सुरक्षा खतरों के मद्देनजर लिया गया.