IPL 2026: क्या संजू सैमसन बनेगे CSK के 'नए धोनी'? चेन्नई की तरफ से आया बड़ा अपडेट

Published on: 01 Jul 2025 | Author: Garima Singh
Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की लोकप्रियता दुनियाभर में फैली हुई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले संजू अब एक नए अध्याय की ओर बढ़ सकते हैं. लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे संजू सैमसन को आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जर्सी में देखा जा सकता है. सीएसके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है, साथ ही संजू को भविष्य में टीम का कप्तान बनाने की संभावना भी जताई है.
चेन्नई सुपर किंग्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'क्रिकबज' से बातचीत में खुलासा किया, " हम लोग संजू सैमसन को जरूर देख रहे हैं. वो भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी भी अच्छी तरह से संभाल सकते हैं. अगर संजू उपलब्ध रहते हैं तो हम उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेंगे. उनके साथ कौन ट्रेड करेगा, अभी इसको लेकर हमने फैसला नहीं लिया है क्योंकि बात उतनी ऊपर तक नहीं गई है. लेकिन हम उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं."
आईपीएल 2025 में संजू का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में संजू सैमसन का प्रदर्शन अपेक्षाओं से नीचे रहा. उन्होंने 9 मैचों में 35.63 की औसत से 285 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा. राजस्थान रॉयल्स भी इस सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा, क्योंकि टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही.
संजू का अनुभव और नेतृत्व
संजू सैमसन का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 177 मैचों में 139.05 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था. संजू न केवल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में माहिर हैं, बल्कि नेतृत्व में भी अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. सीएसके के लिए वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, जो ओपनिंग और विकेटकीपिंग दोनों की जिम्मेदारी संभाल सकता है.
सीएसके की कप्तानी में बदलाव की जरूरत
पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन खराब रहा. चोट के कारण ऋतुराज को बीच सीजन में बाहर होना पड़ा, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी संभाली, लेकिन टीम का प्रदर्शन सुधर नहीं सका. ऐसे में संजू सैमसन का अनुभव और नेतृत्व सीएसके के लिए नई उम्मीद लेकर आ सकता है.