'बेंगलुरु के एजीपुरा फ्लाईओवर को भी जल्दी बनवा दीजिए...' एक्स यूजर ने किया ट्रंप से आग्रह

Published on: 11 May 2025 | Author: Princy Sharma
Bengaluru's Ejipura flyover: बेंगलुरू के एक सोशल मीडिया यूजर ने शहर की लंबे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजक्ट्स पर चुटकी लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मजाकिया अपील की है. इस पोस्ट में यूजर ने ट्रंप से आग्रह किया कि वह बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (BBMP) से 'एजिपुरा फ्लाईओवर' के निर्माण में तेजी लाने की मांग करें और बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से 'नम्मा मेट्रो' की येलो लाइन को जल्द पूरा करने के लिए कहें.
यूजर ने ट्वीट में लिखा, 'क्या आप कृपया BBMP से एजिपुरा फ्लाईओवर के काम को तेज करने के लिए कह सकते हैं? हम इसे MAGA ट्रंप फ्लाईओवर का नाम देंगे और BMRCL से येलो लाइन मेट्रो ट्रेनों के लिए भी कहिए.' इस पोस्ट में ट्रंप के आधिकारिक हैंडल @realDonaldTrump को भी टैग किया गया.
इंटरनेट यूजर्स ने लिए मजे
इसके बाद, यूजर ने एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा, 'भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोकना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर वह यह साबित करना चाहते हैं कि वह एक मजबूत वार्ताकार और वैश्विक नेता हैं, तो इसे करें और अपनी काबिलियत दुनिया को दिखाएं. खुला चुनौती.'
इस मजाकिया पोस्ट के साथ बेंगलुरू के नागरिकों के बीच बढ़ती नाराजगी को दर्शाया गया, जो शहर के धीमे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से परेशान हैं. एजिपुरा फ्लाईओवर में वर्षों से देरी हो रही है, जिससे ट्रैफिक जाम और यात्रियों की शिकायतें आम हो गई हैं. वहीं, येलो लाइन मेट्रो भी कई बार डेडलाइनों को मिस कर चुकी है.
'सीजफायर तो खत्म...'
बेंगलुरू के कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और शहर के नागरिक मामलों पर मजेदार टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने लिखा, 'जब ट्रंप से एजिपुरा फ्लाईओवर के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा- 'सीजफायर तो खत्म हो सकता है, लेकिन ये फ्लाईओवर नहीं बन सकता.'
एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, 'अगर आप BBMP से बात करके इसे हल कर सकते हैं, तो आप सच में एक वैश्विक नेता हैं.' यह पहली बार नहीं है जब किसी बेंगलुरू निवासी ने इस तरह के मजेदार तरीके से ध्यान आकर्षित किया है. इससे पहले, एक अन्य व्यक्ति ने कन्हैया कुमार से भी मजाक करते हुए कहा था कि उन्हें एजिपुरा फ्लाईओवर के नीचे प्रदर्शन करना चाहिए ताकि इस मुद्दे पर ध्यान खींचा जा सके.