चीन का 'दोगला' चेहरा फिर आया सामने, भारत के खिलाफ फैला रहा फॉल्स प्रोपेगेंडा

Published on: 12 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली तनातनी के बाद आखिरकार युद्धविराम लागू हो गया है. यह सीजफायर भारत की शर्तों पर अमल में आया, जिसे भारत की कूटनीतिक और सैन्य दृढ़ता की जीत माना जा रहा है. इस दौरान सिंधु जल समझौता अभी भी निलंबित है, और भारत ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि किसी भी उकसावे का जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा. दूसरी ओर, चीन ने इस युद्धविराम को लेकर पाकिस्तान की पीठ थपथपाई है, लेकिन साथ ही भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा की नई जंग छेड़ दी है.
चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से सनसनीखेज दावा किया कि पाकिस्तान के कथित साइबर हमले ने भारत की 70 प्रतिशत बिजली आपूर्ति ठप कर दी. इस दावे को चीनी मीडिया ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, लेकिन भारतीय दूतावास ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक सिना वेइबो अकाउंट पर इस दावे को "निराधार और झूठा" करार देते हुए कहा कि यह भारत की छवि खराब करने की साजिश है. यह पहली बार नहीं है जब चीन ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा का सहारा लिया हो. चीन का यह रवैया उसकी उस दोहरी नीति को उजागर करता है, जिसमें वह एक तरफ आतंकवाद की निंदा करता है और दूसरी तरफ पाकिस्तान जैसे देशों को खुला समर्थन देता है.
चीन का दोगला चेहरा
हाल ही में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर बात की. इस बातचीत में वांग ने पाकिस्तान की संप्रभुता की रक्षा के लिए चीन के अटूट समर्थन की बात दोहराई. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ उल्लेखनीय योगदान दिया है और चीन हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ा रहेगा. यह बयान उस चीन की हकीकत को उजागर करता है, जो कुछ ही समय पहले आतंकवाद के खिलाफ कड़े शब्दों में बयानबाजी कर चुका था.
चीन का प्रोपेगेंडा और पाकिस्तान को खुला समर्थन
चीन का यह दोगलापन न केवल उसकी कूटनीति की पोल खोलता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वह क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा और पाकिस्तान को खुला समर्थन देकर चीन दक्षिण एशिया में तनाव को और भड़काने की कोशिश कर रहा है. भारत ने इस पूरे घटनाक्रम में अपनी स्थिति को मजबूती से रखा है.