'और उड़ो, गई न काम से...', बॉलीवुड गाने पर नाचते हुए धड़ाम से गिरी लड़की; Video देख लोगों की छूटी हंसी!

Published on: 15 May 2025 | Author: Princy Sharma
Girl Fell Down While Dancing: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं और कुछ समय के लिए छाए रहते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हंसी और हैरान करने वाली घटना से भरा हुआ है.
इस वायरल वीडियो में एक ट्रक के पीछे साइड के अंदर दो लड़कियां नजर आती हैं. इनमें से एक लड़की डांस कर रही होती है. डांस करते हुए वह लड़की धीरे-धीरे वैन के सामने की तरफ बढ़ने लगती है, जैसे वह किसी बड़े मंच पर डांस कर रही हो. लेकिन अचानक वह जिस दिशा में बढ़ रही थी, वहां ट्रक का बॉर्डर आ जाता है. लड़की का पैर फिसलता है और वह गिर जाती है. यह पल काफी मजेदार और हैरान करने वाला था और यही कारण है कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
दीदी तो सुबह सुबह पंछी बनकर उड़ गई,,,,,,,;!
— Nikky Choudhary (@saharawat00) May 14, 2025
बाद में पता नहीं क्या हुआ होगा दीदी का🤪😜 pic.twitter.com/wSY56kmOTA
वीडियो हुआ तेजी से वायरल
यह वीडियो @saharawat00 नाम के अकाउंट से एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा गया है, 'दीदी तो सुबह होते ही पंछी बनकर उड़ गई, बाद में पता नहीं क्या हुआ होगा दीदी का.' इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'और उड़ो, गई न काम से.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अस्पताल के बेड पर पड़ी मिली दीदी.'
लोगों ने लिए खूब मजे
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 63 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया और अब यह चर्चा का विषय बन चुका है.