'अभी कोई भी फैसला जल्दबाजी होगी', डोनाल्ड ट्रंप के 'जीरो टैरिफ' के ऑफर के दावे पर विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Published on: 15 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ पर व्यापार करने का ऑफर दिया है. उनका कहना था कि भारत ने उनसे कहा है कि वह अमेरिका से आने वाले किसी भी सामान पर कोई कर नहीं लगाएगा. इस खबर के आते ही भारतीय बाजार झूम उठे. सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्टीकरण दिया है.
कोई भी फैसला जल्दबाजी होगी
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है. यह बेहद जटिल वार्ता है, जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता तब तक कुछ भी होता. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापार समझौता दोनों देशों के लिए लाभदायक होना चाहिए. व्यापार समझौते से हमारी यही अपेक्षाएं हैं. जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इस पर कोई भी निर्णय जल्दबाजी होगी.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says, "Between India and the US, trade talks have been going on. These are complicated negotiations. Nothing is decided till everything is. Any trade deal has to be mutually beneficial; it has to work for both countries. That would be our expectation… pic.twitter.com/qiDroEHzQD
— ANI (@ANI) May 15, 2025
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर क्या बोले विदेश मंत्री
वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम समझौते के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि हमारा जो उद्देश्य था वो हमने पूरा कर लिया. हम आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करना चाहते थे. अपने मुख्य उद्देश्य को प्राप्त करने के बाद अपने उचित रूप से अपनी स्थिति ले ली क्योंकि इस ऑपरेशन की शुरुआत में ही हमने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया था कि हम केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट करना चाहते हैं सैन्य ठिकानों को नहीं.
#WATCH | On cessation of firing & military action between India and Pakistan, EAM Dr S Jaishankar says,"...It is clear who wanted cessation of firing."
"We achieved the goals which we set out to do by destroying the terrorist infrastructure. Since key goals were achieved, I… pic.twitter.com/4IiAAY72Iz
— ANI (@ANI) May 15, 2025
उन्होंने हमारी बात नहीं मानी और इसके बाद हमने वो किया जो हमें करना था. 10 मई को हमने उन्हें बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चल चुका है कि हमने उन्हें कितना नुकसान पहुंचाया है. सीजफायर के सवाल पर एस जयशंकर ने कहा कि यह सबको पता है कि कौन गोलीबारी बंद करना चाहत था.