IPL 2025: LSG का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल? मयंक यादव चोट की वजह से बाहर, जानें किसको मिली टीम में जगह?

Published on: 15 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव को IPL 2025 से बाहर होना पड़ा है. पीठ की चोट के कारण यह 22 साल के खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं खेल पाए और वापसी के बाद केवल दो मैच खेलने के बाद उन्हें टीम से हटना पड़ा.
मयंक की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के को मौका दिया गया है. बता दें एलएसजी ने विलियम को 3 करोड़ रुपये के अनुबंध के साथ टीम में शामिल किया है. ओ'रूर्के ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गति से प्रभावित किया है, और अब उनसे एलएसजी के लिए शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
पंजाब किंग्स ने काइल जैमीसन को चुना
पंजाब किंग्स ने चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह न्यूजीलैंड के ही काइल जैमीसन को अपनी टीम में शामिल किया है. फर्ग्यूसन को हैमस्ट्रिंग की चोट ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. जैमीसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेले गए दो मैचों में दो विकेट लिए थे. पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा. जैमीसन 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 9.60 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में नौ विकेट हासिल किए थे. हालांकि, 15 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बावजूद, उन्हें रिटेन नहीं किया गया था.
जोस बटलर की वापसी और कुसल मेंडिस की एंट्री
बीसीसीआई ने साब किया है कि इंग्लैंड के जोस बटलर 26 मई के बाद अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए वापस लौटेंगे. उनकी अनुपस्थिति में, उनकी फ्रैंचाइज़ी ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 75 लाख रुपये में साइन किया है. मेंडिस ने पीएसएल 2025 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए पांच पारियों में 168.23 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से फ्रैंचाइज़ी को मजबूती मिलने की उम्मीद है.