India Pakistan Tension: भारत-पाक DGMO के बीच बातचीत, दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव कम करने को लेकर सहमति

Published on: 15 May 2025 | Author: Garima Singh
India Pakistan Tension: भारतीय सेना ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) के बीच 10 मई 2025 को हुई वार्ता के बाद दोनों देश सीमा पर तनाव कम करने के उपायों को जारी रखने पर सहमत हुए हैं. यह वार्ता दोनों परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसियों के बीच संघर्ष विराम समझौते को बनाए रखने और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मई की वार्ता में दोनों पक्षों ने प्रतिबद्धता जताई कि “एक भी गोली नहीं चलनी चाहिए” और न ही एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए. भारतीय सेना ने पहले कहा था, 'इस बात पर भी सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करें.' हालांकि इस समझौते के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं देखी गई हैं, जिसने कुछ हद तक तनाव को बढ़ाया है.
पाकिस्तानी उल्लंघन पर भारतीय सेना की टिप्पणी
भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'उम्मीद के मुताबिक यह भी कहना चाहिए कि पाकिस्तानी सेना को सीमा पार और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करके और उसके बाद पश्चिमी सीमा पर ड्रोन घुसपैठ करके इन व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने में केवल कुछ घंटे लगे.'
राजनीतिक चर्चा से परहेज
सरकार ने साफ़ किया है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता केवल DGMO लेवल पर होगी और इसमें कश्मीर या निलंबित सिंधु जल संधि जैसे संवेदनशील मुद्दों को शामिल नहीं किया जाएगा. खबर ये भी है कि इस बीच कोई राजनीतिक बातचीत नहीं होगी.'