भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संसद में दी बड़ी जानकारी? वीडियो वायरल
Published on: 15 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से युद्धविराम को 18 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. डार ने बताया कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच टेलीफोनिक बातचीत के दौरान पाकिस्तानी सेना ने इस युद्धविराम को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. इस फैसले के तहत, युद्धविराम रविवार तक प्रभावी रहेगा.
DGMO के बीच संवाद
इशाक डार ने पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए इस घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह निर्णय दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन संपर्क के दौरान लिया गया. डार ने कहा, “डीजीएमओ की बातचीत के दौरान, युद्धविराम को 12 मई तक बढ़ाया गया. 12 मई को हुई बातचीत में इसे 14 मई तक बढ़ाया गया. 14 मई को हुई आगे की चर्चा के बाद, युद्धविराम को 18 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया.”
Pakistan FM Ishaq Dar on ceasefire with India:
— Abdul Wasey Naik (@WaseyNaik) May 15, 2025
“Talks held on 10th led to ceasefire till 12th, then extended to 14th after further talks, and now to 18th. Currently, it’s military-to-military communication. Political dialogue will follow, where all issues will be resolved.” https://t.co/YUBuiZPkdJ pic.twitter.com/xc1VXFt8Fc
शांति की दिशा में कदम
यह युद्धविराम विस्तार दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए समय-समय पर इस तरह के प्रयास किए जाते रहे हैं. डार के इस बयान ने क्षेत्रीय स्थिरता की उम्मीदों को बल दिया है, हालांकि इसका दीर्घकालिक प्रभाव भविष्य की बातचीत पर निर्भर करेगा.
क्षेत्रीय स्थिरता की उम्मीद
इस युद्धविराम के विस्तार से दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली की संभावना बढ़ी है. यह कदम न केवल सीमा पर शांति सुनिश्चित करता है, बल्कि दोनों पक्षों को रचनात्मक संवाद के लिए एक मंच भी प्रदान करता है.