Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में आईं जैकलीन फर्नांडिस, ऐसा क्या हुआ कि लोग कर रहे हैं ट्रोल?

Published on: 15 May 2025 | Author: Antima Pal
Cannes Film Festival: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना शानदार जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनकी यह वापसी विवादों में घिर गई है, क्योंकि हाल ही में उनकी मां किम फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. मां के निधन के कुछ ही दिन बाद जैकलीन का कान्स के रेड कार्पेट पर चलना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
मां के निधन के कुछ दिन बाद ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में वॉक करेंगी जैकलीन फर्नांडिस
14 मई 2025 को जैकलीन को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया, जहां वे कान्स के लिए रवाना हुईं. उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप, जैकेट और ब्लू जींस में कैजुअल लुक अपनाया था. फैंस ने उन्हें घेरकर तस्वीरें खींचीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस यात्रा को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ फैंस ने उनकी हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने उनकी पर्सनल लॉस के इतने करीब इस ग्लैमरस इवेंट में शामिल होने पर सवाल उठाए.
एक यूजर ने लिखा- 'मां के जाने का दुख अभी ताजा है, फिर भी रेड कार्पेट की चमक?' वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा- 'क्या यह मौका इतना जरूरी था?' जैकलीन ने पिछले साल 2024 में कान्स में डेब्यू किया था, जहां उनकी शिमरी रोज गोल्ड गाउन ने सबका ध्यान खींचा था. इस बार वे बीएमडब्ल्यू के साथ जुड़कर रेड कार्पेट पर चलेंगी. उन्होंने 2024 में कहा था- 'कान्स में साउथईस्ट एशियन डायस्पोरा का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है' इस साल वे आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारों के साथ कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
फैन ने एक्ट्रेस को यूं किया सपोर्ट
बता दें कि जैकलीन अपनी मां के निधन से गहरे दुख में थीं और कुछ समय तक सार्वजनिक आयोजनों से दूर रहीं. लेकिन पेशेवर कमिटमेंट्स के चलते उन्होंने कान्स में हिस्सा लेने का फैसला किया. उनके करीबियों का कहना है कि वे अपनी मां की यादों को सम्मान देना चाहती हैं और काम के जरिए खुद को मजबूत रख रही हैं. ट्रोलिंग के बावजूद जैकलीन के फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं. एक फैन ने लिखा- 'हर कोई दुख को अलग तरह से हैंडल करता है. जैकलीन को जज करना बंद करें.' जैकलीन की यह कान्स यात्रा न केवल उनकी ग्लैमरस वापसी का प्रतीक है, बल्कि उनके निजी और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन को भी दर्शाती है.