‘खेत में टैंक, जीत का नाटक’, पीएम मोदी के एयरबेस दौरे की शहबाज शरीफ ने की नकल, यूजर्स ने कर दी 'इंटरनेशल बेइज्जती'

Published on: 15 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब के अदमपुर एयरबेस पर सैनिकों का हौसला बढ़ाने के एक दिन बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सियालकोट के पासरूर कैंटोनमेंट में सैनिकों से मुलाकात कर समान प्रदर्शन की कोशिश की. हालांकि, शरीफ का यह कदम सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया और इसे मोदी की नेतृत्व शैली की नकल करने का असफल प्रयास करार दिया गया.
पासरूर का दौरा और 'ऑपरेशन बुनयान अल-मारसूस'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पासरूर और सियालकोट एयरबेस (या जो कुछ बचा था) का दौरा किया और नाटकीय रूप से नामित "ऑपरेशन बुनयान अल-मारसूस" के तहत कथित "विजय" की घोषणा की. लेकिन यह जनसंपर्क (PR) प्रयास उल्टा पड़ गया. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, जिसमें शरीफ को "कॉपीकैट" कहा गया. उनके टैंक पर खड़े होकर भाषण देने के पृष्ठभूमि को "खेत" बताकर मजाक उड़ाया गया.
Shehbaz Sharif’s obsession with India is unreal. Modi visits a real airbase — Shehbaz rushes to a random farm like: “Look! No damage here!”
— 𝐃𝐎 𝐍𝐞𝐰𝐬 (@donewstoday) May 15, 2025
From PM to PR clown — Shehbaz is the only leader who treats national security like a TikTok trend. 🤡📸🌾#Clownistan #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/Tp3OtTb3Yj
वायरल वीडियो और मीम्स की आई बाढ़
जहां एक यूजर ने लिखा, "शहबाज शरीफ की भारत के प्रति जुनून अवास्तविक है. मोदी असली एयरबेस जाते हैं, शहबाज किसी खेत में पहुंचकर कहते हैं: 'देखो! यहाँ कोई नुकसान नहीं!' पीएम से पीआर क्लाउन तक, शहबाज एकमात्र नेता हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा को टिकटॉक ट्रेंड की तरह लेते हैं."
Unreal Comedy show by Shehbaz Sharif 🤣😂
Two words? 😂pic.twitter.com/jCuyKc0WEt
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) May 14, 2025
इसके अलावा पाक पीएम शरीफ के दौरे का वीडियो, जिसमें वे पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और उधार के टैंकों के साथ नजर आए, वायरल हो गया. शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने "भारत को हराया," इसे 1971 की हार का बदला बताया. इसके बाद मीम्स ने तूफान मचा दिया. एक यूजर ने लिखा, "युद्ध खुद घोषित करो, खुद जीत जाओ, और खुद ताली भी बजा लो, क्या बात है पाकिस्तान!" एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, "पीएम शहबाज शरीफ: 'हमने युद्ध जीत लिया।' इस बीच, उनका GPS भी हवाई पट्टी नहीं ढूंढ पा रहा."
Sharing some more glimpses from my visit to AFS Adampur. pic.twitter.com/G9NmoAZvTR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
मोदी बनाम शरीफ: तुलना
जहां पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और S-400 सिस्टम व मिग-29 लड़ाकू विमानों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, वहीं शरीफ की तस्वीरें उन्हें एक टैंक पर अकेले खड़े दिखाती हैं, जिसे यूजर्स ने "फसली खेत" करार दिया. कोई रनवे, रडार या विमान नहीं—सिर्फ धूल भरी जमीन और बड़े-बड़े दावे. एक यूजर ने लिखा, "किराना हिल्स से शहबाज शरीफ की तस्वीर," यह इशारा करते हुए कि इस क्षेत्र में कथित परमाणु रिसाव की खबरें थीं, जिसे भारत ने खारिज किया है.
सोशल मीडिया पर तंज
पाकिस्तानी पीएमओ ने शरीफ की सैनिकों के साथ फ़िल्टर की गई तस्वीरें पोस्ट कीं, लेकिन रनवे या हवाई पट्टियों की तस्वीरें सावधानी से हटा दी गईं. इससे ऑनलाइन टिप्पणीकारों को और बल मिला, जो मानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया. एक मीम में लिखा था, "शहबाज शरीफ का मोदी की नकल करना ऐसा है जैसे स्कूल का बच्चा होमवर्क कॉपी करे, लेकिन मुख्य सवाल भूल जाए."