'अब चीजें पहले जैसी नहीं रहीं', पाकिस्तान के अरशद नदीम के साथ संबंधों पर उपजे विवाद पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा का करारा जवाब

Published on: 15 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत के जैवलिन स्टार और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट ने पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडिलिस्ट अरशद नदीम को बेंगलुरु में होने वाली जेवलिन प्रतियोगिता में आने का न्योता देने से उपजे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि इस महीने के अंत में नीरज चोपड़ा क्लासिक नाम से बेंगलुरु में एक जेवलिन प्रतियोगिता का आयोजन होना है. नीरज चोपड़ा ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी जेवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम को न्योता भेजा था, हालांकि भारत पाकिस्तान के बीच हुई जंग के बाद इस मामले पर विवाद खड़ा हो गया. अब नीरज चोपड़ा ने इस पर सफाई दी है.
अब चीजें पहले जैसी नहीं रहीं
उन्होंने कहा कि अरशद नदीम के साथ कभी भी उनके मजबूत संबंध नहीं थे और अब उन दोनों के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रही हैं. नीरज ने दोहा में होने वाली डायमंड लीग से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले तो मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं. हमारा कभी भी बहुत मजबूत रिश्ता नहीं रहा लेकिन अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं हमेशा उससे उसी लहजे में बात करता हूं लेकिन अब चीजें पहले जैसी नहीं रही हैं.'
India's Neeraj Chopra on Arshad Nadeem 🇵🇰
— The Khel India (@TheKhelIndia) May 15, 2025
👉 I want to make it clear that I don't have a very strong relationship [ with Arshad]
👉 Because of what happened [ Indo- Pak Tension], it will not be like it used to be before.
pic.twitter.com/Uns0u8mkfV
लोगों ने की थी निमत्रंण की आलोचना
बता दें नीरज चोपड़ा क्लासिक नाम की अपनी तरह की प्रतियोगिता पहली बार 24 मई को बेंगलुरु में आयोजित होगी. दोनों खिलाड़ियों के बीच कांतीरवा स्टेडियम में बैठक होने वाली थी लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद इस बैठक को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अरशद को दिए गए निमंत्रण की आलोचना की थी