IPL 2025: प्लेऑफ के मैच नहीं खेलेंगे ये साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी, किन टीमों का खिताब जीतने का टूट सकता है सपना?

Published on: 15 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव ले चलते रद्द हुआ IPL 2025 अब 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा.
हालांकि, इस बीच क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने बड़ा फैसला लिया है. ESPNcricinfo की एक खबर के मुताबिक, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए चुने गए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL 2025 के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं लेंगे.
WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी
CSA ने स्पष्ट किया कि WTC फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 27 मई तक अपने देश लौटना होगा. यह निर्णय लॉर्ड्स में होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले की तैयारी के लिए लिया गया है. प्रभावित खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एनगिडी (RCB), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस) शामिल हैं. ये खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे. हालांकि, टेस्ट टीम का हिस्सा न होने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL के अंत तक अपनी फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे.
MI, DC और PBKS पर असर
सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, RCB और पंजाब किंग्स अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में हैं. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी इन टीमों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. खासकर मुंबई इंडियंस को रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश की कमी खलेगी, जो इस सीजन में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की रीढ़ रहे हैं. इसी तरह, पंजाब किंग्स को मार्को जेनसन की गैरमौजूदगी से नुकसान होगा, जो उनकी गेंदबाजी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स की गैरमौजूदगी उनकी बल्लेबाजी को कमजोर कर सकती है.