बेंगलुरु में महिला से छेड़छाड़ करने वाला टैक्सी ड्राइवर कोझिकोड से गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

Published on: 13 Apr 2025 | Author: Garima Singh
BTM layout incident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के BTM लेआउट इलाके में महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने विशेष टीम गठित कर 29 साल के टैक्सी ड्राइवर संतोष डेनियल को गिरफ्तार कर लिया है.
संतोष ब्रुकफील्ड में कैब ड्राइवर है और तिलक नगर की गुलबर्गा कॉलोनी में अपनी मां और भाई के साथ रहता है. यह घटना 3 अप्रैल की रात सुद्दुगुंटेपल्या में हुई थी. जब महिला अपनी दोस्त के साथ घर जा रही थी.
After a 10-day manhunt, BTM Layout molestation accused Santosh Daniel (29) has been arrested by South East Division Police from Naravannur in Kozhikode district, Kerala. He had fled Bengaluru after the incident.@DCPSEBCP pic.twitter.com/AY0QT7LQ3G
— Elezabeth Kurian (@ElezabethKurian) April 13, 2025
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के दिन संतोष नशे में था. उसने लड़कियों को देखा और छेड़छाड़ के बाद भाग गया. हालांकि पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घर के मालिक ने पुलिस को सूचित किया गया. डीसीपी दक्षिणपूर्व सारा फातिमा के नेतृत्व में 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. वीडियो के वायरल होने के बाद संतोष सतर्क हो गया और बस से होसुर भाग गया था.
कोझिकोड से पकड़ा गया
संतोष होसुर में अपने एक दोस्त के घर रुका और वहां से कालीकट जाने वाली बस में सवार होने वाला था. पुलिस ने उसका पीछा किया और रविवार को उसे केरल के कोझिकोड में उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया. उसे बेंगलुरु लाया गया और उसकी मंशा व आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच के लिए हिरासत में लिया गया.
क्या था मामला?
दरअसल 3 अप्रैल को एक वीडियो सामने आया था. वायरल वीडियो में एक सुनसान गली में दो महिलाएं पैदल जा रही थीं. गली के किनारे कई दोपहिया वाहन खड़े थे. अचानक एक व्यक्ति पीछे से आया और एक महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की, फिर तेजी से भाग गया. घटना के बाद दोनों महिलाएं वहां से चली गईं.