दो बाइकर्स की जाने वाली थी जान, वीडियो में देखें कैसे चमत्कार से बची जान?

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Anvi Shukla
Bengaluru Viral Road Accident: सरजापुर रोड पर सोमवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बाइकर एक बस के नीचे कुचले जाने से बाल-बाल बचते नजर आ रहे हैं.
हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दो युवक, जो हेलमेट नहीं पहने हुए थे, तेज रफ्तार में भारी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. वे जैसे ही एक सफेद कार को पार कर आगे बढ़े, उन्होंने एक बस को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान सड़क के किनारे खड़ी एक वैन और एक ऑटो को नजरअंदाज कर दिया.
डैशकैम में कैद हुआ हादसा
डैशकैम फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यस्त सड़क पर सामान्य ट्रैफिक के बीच अचानक ये बाइक तेज रफ्तार से कई वाहनों को लापरवाही से पार करती है. लेकिन जैसे ही उन्होंने बस को पास करने की कोशिश की, उनकी बाइक खड़ी वैन से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और पीछे बैठा व्यक्ति हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे.
Do not overtake without visibility!!
Crazy crash on Sarjapur Road, Bangalore !!
Will he blame himself or will be blame the parked vehicle for obstructing his path? pic.twitter.com/DgFGFyLry5
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) April 29, 2025
बस से कुछ इंच की दूरी पर रुकी जिंदगी
गिरने के बाद दोनों युवक चलते हुए बस के बिलकुल पास गिरे, बस के पहियों से सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर. सौभाग्यवश, बस ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगाया और एक बड़ा हादसा टल गया.
घटना के बाद बस कुछ मीटर आगे जाकर सिग्नल पर रुकी, और आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवकों की मदद करने लगे. हालांकि, उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. साथ ही, पुलिस की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है.