शादीशुदा प्रेमिका से ये काम करने का युवक डालता था दबाव, इनकार करने पर उसके ही घर लगा ली फांसी; नजारा देख चकराई महिला

Published on: 22 May 2025 | Author: Princy Sharma
Lucknow News: लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां 21 वर्षीय अर्पित नाम के युवक का शव उसकी शादीशुदा प्रेमिका सुमन मौर्य के घर में मिला. अर्पित, जो सरोजनी नगर के फर्रुखाबाद चिल्लावां का रहने वाला था और सुमन के बीच पिछले दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
बताया जा रहा है कि अर्पित का एक प्लॉट सुमन के घर के पास तपोवन नगर, आजादनगर में था, जहां वह गाय पालता था. वह रोजाना गाय को चारा देने आता था और इसी बहाने अपनी प्रेमिका सुमन से भी मिलता था.
रात का काला सच
मंगलवार रात भी अर्पित रोज की तरह गाय को चारा देने गया था. देर शाम उसके फूफा ने परिजनों को सूचना दी कि अर्पित पास के ही एक घर में बेहोश पड़ा है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो अर्पित चारपाई पर अचेत अवस्था में मिला. उसे तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रेमिका और परिवार फरार
अस्पताल से लौटने पर परिजनों ने पाया कि जिस घर में अर्पित की लाश मिली थी, उस घर के लोग ताला लगाकर फरार हो चुके थे. मृतक के भाई ने आशंका जताई है कि अर्पित की हत्या पड़ोसी छोटू मौर्य उर्फ राजकुमार, उसकी पत्नी सुमन और उनके परिवार ने की है. परिजनों की शिकायत पर सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने आरोपी महिला सुमन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
प्रेम-प्रसंग में उलझी मौत की गुत्थी
पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है. पहले यह अफवाह भी उड़ी थी कि दोनों ने जहर खा लिया था, लेकिन बाद में महिला सुमन मौर्य के होश में आने पर यह साफ हो गया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. अर्पित के गले पर मिले निशान से पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि या तो उसने आत्महत्या की है या उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार शाम अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास कानपुर रोड को जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही लोगों ने रास्ता खोला. यह जाम करीब 20 मिनट तक रहा.
सुमन मौर्य का चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस पूछताछ में मृतक की प्रेमिका सुमन मौर्य ने बताया कि अर्पित बार-बार उसे अपने साथ भाग चलने को कहता था. मंगलवार रात को भी उसने ऐसा ही कहा, लेकिन जब सुमन ने मना किया तो वह गुस्से में आकर फांसी लगा ली. सुमन ने पड़ोस के एक युवक को बुलाकर अर्पित को नीचे उतारा, लेकिन इसी दौरान वह खुद भी बेहोश हो गई. होश में आने पर उसने अपने पति को सूचना दी और फिर दोनों घर में ताला लगाकर फरार हो गए. जेसीपी अमित वर्मा के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.