PM Modi In Rajasthan: पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर के किए दर्शन, देखें पूजा-अर्चना का वीडियो

Published on: 22 May 2025 | Author: Ritu Sharma
PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी ने करणी माता के चरणों में शीश नवाया और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.
देशनोक स्टेशन को मिला नया रूप
बता दें कि अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित स्वरूप का उद्घाटन भी किया. मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित होकर इस स्टेशन को भव्य और तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. यह स्टेशन यात्रियों की भीड़ और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस है.
VIDEO | Deshnoke, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi ) offers prayers at Karni Mata Temple.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/z8VJIld91y
बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
वहीं देशनोक में प्रधानमंत्री ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे क्षेत्र के रेल संपर्क में जबरदस्त सुधार होगा. इस नई सेवा से स्थानीय लोगों को न सिर्फ रोजगार बल्कि यात्रा में भी सुविधा मिलेगी.
26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई अहम विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कुछ योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी किया. ये योजनाएं रेलवे, सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं.
देशभर के 103 अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन
बताते चले कि मोदी ने देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित 'अमृत स्टेशनों' का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इन स्टेशनों का निर्माण कुल 1,100 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.
जनसभा में विकास का संदेश
इसके अलावा पीएम मोदी पलाना में आयोजित एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वे केंद्र सरकार की नीतियों, विकास कार्यों और राजस्थान के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे.