कार ड्राइवर ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी जोरदार टक्कर, दूर तक घसीटकर हुआ फरार, सामने आया खौफनाक वीडियो

Published on: 22 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
गुजरात के वडोदरा में बुधवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया, जहां एक कार सवार ने रेड लाइट पर दूसरी तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सावर मां बेटे को टक्कर मार दी और उन्हें दूर तक घसीटते हुए ले गया. इस सड़क हादसे में घायल हुए मां-बेटे की तबीयत बेहद गंभीर बताई जा रही है. यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मां को काम पर छोड़ने जा रहा था बेटा
वडोदरा शहर के सुभानपुरा इलाके के सरदार पटेल हाइट्स में रहने वाले संदीपभाई अपनी मां भानुबेन के साथ बाइक पर घर से निकले थे, संदीपभाई की मां सर्किट हाउस में सफाई कर्मचारी का काम करती हैं, इसलिए वे उन्हें सर्किट हाउस छोड़ने जा रहे थे लेकिन तभी गेंडा सर्किल के पास एक कार चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
Location : Vadodara
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) May 21, 2025
A few seconds delay or a permanent delay?
Which one would you choose?
Indian Biker - I can't wait a few seconds !!pic.twitter.com/d8VQYBYWVE
बेटे पर चढ़ाई कार मां को घसीटा
जोरदार टक्कर के बाद संदीपभाई कार के नीचे फंस गए वहीं उनकी मां भानुबेन को कार चालक काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया, और फिर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही गोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को गोत्री अस्पताल पहुंचाया गया. भानुबेन की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें सयाजी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल वह आईसीयू में हैं, वहीं संदीपभाई भी बुरी तरह से घायल हैं.
मां को अभी तक नहीं आया होश
घटना की जानकारी पाते ही उनके दूसरे बेटे सुनीलभाई भी अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने बताया कि उनकी मां की हालत बहुत गंभीर है और उन्हें कल से होश नहीं आया है. गोरवा पुलिस ने अज्ञात इकोस्पोर्ट्स कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में पता चला है कि कार चालक बुजुर्ग है जिसकी तलाश जारी है.
गलती किसकी
हादसे का वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इस हादसे में कार चालक की गलती नहीं थी. वहीं मोटरसाइकल सवार रेड सिग्नल पर भी मोटरसाइकिल को चलाए जा रहा था. हालांकि पूरी सच्चाई क्या है यह मामले की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.