Uttarkashi Helicopter Crash: चारधाम यात्रा में बड़ा हादसा, गंगोत्री के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर; 6 श्रद्धालुओं की मौत से मचा हड़कंप

Published on: 08 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड की पुण्यभूमि में इन दिनों चारधाम यात्रा पूरे जोर पर है. 30 अप्रैल से शुरू हुई इस यात्रा में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन इसी आस्था के माहौल में गुरुवार को एक भयावह हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया. उत्तरकाशी जिले में एक निजी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें अब तक 6 की मृत्यु, 1 घायल होने की सूचना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा गंगोत्री धाम से आगे नाग मंदिर के पास भागीरथी नदी के किनारे हुआ. हेलिकॉप्टर सात सीटर था और यह प्राइवेट कंपनी 'एरो ट्रिंक' का था. हादसे के समय उसमें कुल सात लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस, सेना, आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 एंबुलेंस और राजस्व विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. भटवाड़ी के तहसीलदार, BDO और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुके हैं. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
आज सुबह गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हेलीकॉप्टर हैली एयरो ट्रांस का था, जो सहस्त्रधारा से खरसाली जा रहा था।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 8, 2025
कुल 7 लोग सवार थे।
अब तक 6 की मृत्यु, 1 घायल होने की सूचना है।
पुलिस, SDRF व अन्य राहत टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/SnoNWZs0gS
उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 8, 2025
ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं…
मौसम बना हादसे की वजह?
हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे खराब मौसम को बड़ी वजह माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश, गरज और ओलावृष्टि की घटनाएं हो रही हैं. मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में अलर्ट जारी किया था.