Operation Sindoor: पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारत के कितने जवान शहीद हुए, DGMO ने बताया
Published on: 11 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पाकिस्तान से सीजफायर के बाद रविवार को भारत की तीनों सेनाओं के DGMO ने मीडिया के समक्ष ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के तहत जहां पाकिस्तान के 35 से 40 जवान मारे गए वहीं भारत के भी 5 जवान शहीद हुए.
इस दौरान उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि भारत के सटीक हमलों ने पाकिस्तान के पश्चिमी मोर्चे पर एफ-16 एयरबेसों, ट्रेनिंग कैंपों, एयर डिफेंस यूनिट्स और कमांड केंद्रों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया.
ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी
तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और अगर पाकिस्तान गोलीबारी करता है तो भारत और अधिक मजबूती से जवाब देगा और अगर पाकिस्तान रुकता है तो भारत भी रुक जाएगा.
क्या राफेल को नुकसान हुआ
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल ए.के. भारती, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, मेजर जनरल एस.एस. शर्मा और वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने इस अभियान में भारत के लड़ाकू विमानों को हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी दी. राफेल के नुकसान के सवाल पर भारतीय सेना ने कहा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान इसका एक हिस्सा है.
सवाल यह है कि क्या हमने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया है? इसका जवाब है हां. जहां तक राफेल के विवरण की बात है तो मैं इस समय इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं क्योंकि हम अभी युद्ध में हैं. हां हमारे सभी पायलट घर वापस आ गए हैं.
पाकिस्तान के कितने विमान मार गिराए
पाकिस्तानी विमानों को मार गिराने के मीडिया के सवाल पर एयर मार्शल एके भारती ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, उनके विमानों को हमारी सीमा में आने से रोका गया। इसलिए, हमारे पास मलबा नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से, हमने कुछ पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया है; संख्या के बारे में हम यहां कोई अनुमान नहीं लगाना चाहेंगे, मेरे पास संख्याएं हैं और हम इसे स्थापित करने के लिए तकनीकी विवरण प्राप्त कर रहे हैं। इसलिए, मैं इस समय एक आंकड़ा देना चाहूंगा।'