लूट लो! अमेजन सेल में धड़ाम गिरी Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Discount: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है. अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता है. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G एक प्रीमियम फोन है, जिस पर अब अच्छा-खासा डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे 41% के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G AI की कीमत: इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये है. इसे 41% डिस्काउंट के साथ 79,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 3,860 रुपये की ईएमआई देकर इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन है तो इस पर 47,150 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G AI के फीचर्स:
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 7 पर चलता है. इसमें 6.8 इंच एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जिसका अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz है. यह पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स के साथ आता है. यह फोन कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इसमें 12 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है.
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, OIS और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है.
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. यह एक बंडल्ड एस पेन स्टाइलस के साथ आता है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W चार्जिंग (वायर्ड) और 15W (वायरलेस) को सपोर्ट करती है.