'हम भी उन्हें कुचल देते...', WCL के फाइनल में पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर सुरेश रैना ने उड़ाया मजाक!

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Suresh Raina: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 का फाइनल मुकाबला शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में एबी डी विलियर्स की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
साउथ अफ्रीका ने 196 रनों के लक्ष्य को 19 गेंदें शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें डी विलियर्स की 60 गेंदों में 120 रनों की तूफानी पारी ने अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने पाकिस्तान की हार का मजाक उड़ाते हुए एक तंज भरा बयान दिया.
एबी डी विलियर्स ने की पाकिस्तान की धुनाई
फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए. यह स्कोर चुनौतीपूर्ण लग रहा था लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इसे मजाक बना दिया.
डी विलियर्स ने 60 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोक डाले, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को बेबस कर दिया और साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 16.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
सुरेश रैना ने पाकिस्तान पर कसा तंज
मैच के बाद सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका और एबी डी विलियर्स को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी और पाकिस्तान पर तंज कसते हुए रैना ने एक्स पर लिखा, "एबी डी विलियर्स ने फाइनल में कमाल कर दिया, सचमुच धमाकेदार पारी. अगर हम खेलते, तो हम भी पाकिस्तान को कुचल देते. लेकिन हमने देश को सबसे ऊपर रखा. EasyMyTrip और निशांत पिट्टी को सलाम, जिन्होंने इस तरह के मैच को समर्थन न देकर असली देशभक्ति दिखाई."
भारत ने क्यों नहीं खेला पाकिस्तान के खिलाफ?
WCL 2025 में भारत चैंपियंस को पाकिस्तान के खिलाफ दो बार खेलना था. एक बार ग्रुप स्टेज में और फिर सेमीफाइनल में. लेकिन पाहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की गतिविधि खासकर खेल में भाग न लेने की मांग बढ़ गई थी. सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद आयोजकों ने ग्रुप स्टेज का मैच रद्द कर दिया. इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया.