केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज में कैसे इंग्लैंड की गेंदबाजों की कुटाई कर बना डाले 532 रन? टीम इंडिया के पूर्व कोच ने किया खुलासा

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Garima Singh
Eng vs Ind 5th Test: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने रविवार को कहा, "केएल राहुल ने अपने आखिरी आईपीएल के बाद हर मिनट इंग्लैंड दौरे की तैयारी में बिताया और भारत के लिए 'सभी नंबरों पर शानदार प्रदर्शन' करने के लिए उन्हें मिलने वाली सभी तारीफ के हकदार हैं."
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 53.2 की औसत से 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्द्धशतक शामिल थे. इसके अलावा, उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप भी की, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई. उनकी यह उपलब्धि उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है.
नायर ने की राहुल की तारीफ
अभिषेक नायर, जो हाल तक टीम के सहायक कोच थे, ने राहुल की परफॉर्मेंस पर खुशी जताई. महिला प्रीमियर लीग की टीम यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच नायर ने पीटीआई-भाषा को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा, "मैं केएल राहुल में जो बदलाव देख रही हूं, उनके बारे में बात नहीं कर सकता. मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी बदलाव हुए हैं, वे वाकई कारगर रहे हैं. कभी-कभी एक क्रिकेटर और एक टीम के सफ़र में चीज़ें सही होनी चाहिए. आपको थोड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है. मुझे लगता है कि उन्होंने भी यही किया है."
कठिन परिस्थितियों में राहुल की मेहनत
नायर ने बताया कि राहुल ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी में कोई समय बर्बाद नहीं किया. उन्होंने कहा, "उन्होंने बहुत, बहुत मेहनत की है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने बच्चे के जन्म के बाद, वह आईपीएल में थे और तुरंत वापस आ गए." राहुल ने टेस्ट सीरीज की अहमियत को समझा और उसी के अनुसार अपनी तैयारियों को अंजाम दिया. नायर ने कहा, "आईपीएल में खेले गए आखिरी मैच के बाद हर मिनट यही था कि वह इस टेस्ट सीरीज में कैसे अच्छा कर सकते हैं."
भारतीय टीम का जज्बा
नायर ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के जज्बे की भी सराहना की. उन्होंने कहा, "आपने हमारे खिलाड़ियों में रन बनाने में जो बदलाव देखे हैं, उनमें कहीं न कहीं परिस्थितियों का भी योगदान है, लेकिन यह भी फैक्ट है कि हमारे खिलाड़ियों में मैदान पर जाकर अपनी बात साबित करने की जो भूख है, वह भी सामने है." उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले मैच में जो दृढ़ संकल्प और संघर्ष उन्होंने दिखाया, उससे आपको पता चलता है कि हमारे खिलाड़ी किस मानसिकता के साथ खेलते हैं और टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनकी क्या भावना है."