'विधवा होगी तभी प्रेमी से...', सोनम-रघुवंशी के मामले में विकास दिव्यकीर्ति ने केस का बताया दूसरा एंगल

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Princy Sharma
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक नया मोड़ तब आया जब प्रसिद्ध शिक्षक और विचारक विकास दिव्यकीर्ति ने इस पर अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने कहा कि सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या सिर्फ इसलिए की, ताकि वह विधवा बनकर अपने प्रेमी से शादी कर सके, क्योंकि समाज उसे जाति के कारण अपनी मर्जी से शादी करने की इजाजत नहीं दे रहा था.
विकास दिव्यकीर्ति ने साफ कहा कि लड़की ने जो किया वो अपराध है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन हमें इसके पीछे की वजह को भी समझना चाहिए. उन्होंने बताया कि सोनम के मन में यही बात बैठ गई थी कि जब तक वह शादीशुदा है, तब तक वह अपने प्रेमी से शादी नहीं कर पाएगी, लेकिन अगर वह विधवा हो जाए, तो समाज और परिवार शायद इजाजत दे देंगे.
'मामला यूरोप में होता...'
उन्होंने कहा कि अगर यही मामला यूरोप में होता, तो लड़की अपने प्रेमी से शादी कर पाती, क्योंकि वहां शादी के लिए परिवार की इजाजत जरूरी नहीं होती. लेकिन भारत में आज भी जात-पात और समाजिक दबाव के कारण लोग अपनी मर्जी से शादी नहीं कर पाते.
'...विधवा हो जाऊंगी'
विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी से कहा था कि जब मैं विधवा हो जाऊंगी तब मेरे माता-पिता मान जाएंगे. इसलिए उसने साजिश रची और पति की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि कई बार अपराध इसलिए होते हैं, क्योंकि लोगों को लगता है कि वे पकड़े नहीं जाएंगे, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि पुलिस के पास उन्हें पकड़ने के तमाम तरीके होते हैं.
उन्होंने बताया कि इस केस में घटना सुनसान जगह पर हुई, जहां केवल 4-5 मोबाइल फोन एक्टिव थे. इससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा. आखिर में उन्होंने समाज पर सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या हम इतने कठोर हैं कि प्रेम करने वालों को शादी करने से रोकें और वे हत्या जैसे कदम उठाएं?' उन्होंने समाज से अपील की कि थोड़ी सी जात-पात को दरकिनार कर, लोगों की इच्छाओं और भावनाओं का सम्मान करें, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.