कीचड़ से पटी सड़क में फंसी केंद्रीय मंत्री के काफिले की गाड़ी, धक्का देकर, टैक्टर से खींचकर निकालनी पड़ी; देखें वीडियो

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Km Jaya
पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र के शिवनगर गांव में रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के काफिले को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनकी गाड़ी गांव के बाजार में कीचड़ भरे रास्ते में फंस गई. इस घटना ने स्थानीय सड़कों की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया. मंत्री जी की गाड़ियां फंसने के बाद उनके काफिले के भी पहिए जाम हो गए जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए.
कीचड़ में फंसी गाड़ी, ट्रैक्टर से निकाला
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाया. गांव से ट्रैक्टर मंगवाया गया और ग्रामीणों के सहयोग से काफिले की गाड़ी को रस्सी से बांधकर कीचड़ से बाहर निकाला गया. गाड़ी निकलते ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने बताया, “इसी क्षतिग्रस्त रास्ते से कई गांवों के लोग रोजाना आवागमन करते हैं.” सड़क पर गड्ढे और जर्जर हालत ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है, लेकिन प्रशासन कागजी विकास तक ही सीमित दिखता है.
पीलीभीत के गांव में जनसभा करने पहुंचे
— Shanu Bharty (@riyaz_shanu) August 3, 2025
"केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद" की गाड़ी खस्ता हाल सड़क की कीचड़ में फंस गई। "जनता और मंत्री जी फंस गए" ग्राम प्रधान और सचिव का अच्छा विकास हुआ है। मंत्री जी की गाड़ी को ट्रैक्टर से बांधकर खींचकर बाहर निकाला गया। देखे वीडियो👇 pic.twitter.com/qbGA33yxx8
ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
जितिन प्रसाद ने रविवार को जिले के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया. शिवनगर से पहले उन्होंने गजरौला मुस्तकिल गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति और जल निकासी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया.