Uttarkashi cloud burst: उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद आर्मी कैंप के 10 जवान लापता, रेस्क्यू को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Published on: 05 Aug 2025 | Author: Garima Singh
Uttarkashi cloudburst incident: मंगलवार को उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने और भूस्खलन की घटना ने भारी तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे जान-माल को गंभीर नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया था. जिसमे भारतीय सेना के कई जवानोंकी टुकड़ी को घटनास्थल पर भेजा हुआ था.
न्यूज एजेंसी ANI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी के निचले हर्षिल इलाके में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं. इस दुखद घटना के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में पूरे समर्पण के साथ लगे हुए हैं. भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा, “इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं.”
Uttarkashi cloudburst incident | 8-10 Indian Army soldiers are reported missing in the lower Harsil area from a camp. Despite its own people missing in the incident, Indian Army troops are engaged in relief operations: Indian Army officials pic.twitter.com/aV7lPDMui3
— ANI (@ANI) August 5, 2025
बारिश बनी रेस्क्यू में बाधा
प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और आपातकालीन निर्देशों का पालन करने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते राहत कार्यों में और चुनौतियां आ सकती हैं.
उत्तरकाशी में जानमाल को भारी नुकसान
उत्तरकाशी जिले के इस क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन ने कई घरों और संपत्तियों को नष्ट कर दिया. स्थानीय लोग इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, और कई परिवार अपने प्रियजनों की तलाश में जुटे हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें तुरंत हरकत में आईं और राहत कार्य शुरू कर दिए. बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने में जुटे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों को मौके पर भेजा गया है.