Delhi School Fee Bill: दिल्ली विधानसभा में उठा 'स्कूल फीस बिल' का मुद्दा, आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला

Published on: 05 Aug 2025 | Author: Garima Singh
Delhi School Fee Bill: दिल्ली विधानसभा में 'स्कूल फीस बिल' को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है. आप की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस बिल को प्राइवेट स्कूल मालिकों के हित में बताते हुए इसे अभिभावकों के खिलाफ एक साजिश करार दिया. मंगलवार को विधानसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा की मंशा उजागर हो गई. आतिशी ने कहा, “भाजपा और प्राइवेट स्कूल मालिकों का गठजोड़ अब सबके सामने है. यह बिल सिर्फ निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की खुली छूट देने के लिए लाया गया है.”
आतिशी ने भाजपा विधायक राजकुमार भाटिया के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि इस बिल का उद्देश्य निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति देना है. आतिशी ने विधानसभा में उनके बयान की वीडियो क्लिप को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “बिल में प्रावधान ऐसे हैं कि स्कूल प्रबंधन ही फीस नियंत्रण समिति की अध्यक्षता करेगा. इसमें अभिभावकों की भागीदारी नाममात्र की होगी. केवल पांच अभिभावक सदस्य होंगे, जिन्हें चयन प्रक्रिया के बजाय पर्ची से चुना जाएगा.अगर अभिभावकों को फीस बढ़ोतरी के खिलाफ शिकायत करनी हो, तो 15% अभिभावकों का समर्थन जरूरी होगा. यानी 3000 बच्चों वाले स्कूल में 450 अभिभावकों को एकजुट होना पड़ेगा.”
ऑडिट का नामोनिशान नहीं
आतिशी ने बिल की खामियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “इस बिल में ‘ऑडिट’ शब्द का जिक्र तक नहीं है. स्कूलों के खातों की कोई जांच नहीं होगी. सबसे चिंताजनक बात यह है कि अगर समिति फीस बढ़ाने का फैसला लेती है, तो अभिभावक इसे कोर्ट में भी चुनौती नहीं दे सकेंगे. यह बिल पूरी तरह निजी स्कूल मालिकों के पक्ष में है.” आप ने इस बिल में कई संशोधन प्रस्तावित किए हैं, जो अभिभावकों के सुझावों पर आधारित हैं. आतिशी ने कहा, “बुधवार को इन संशोधनों पर वोटिंग होगी, जिससे साफ हो जाएगा कि भाजपा अभिभावकों के साथ है या स्कूल मालिकों के.”
विधानसभा का समय बर्बाद कर रही भाजपा
आतिशी ने भाजपा पर विधानसभा के समय के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “दिल्ली विधानसभा को चलाने में प्रति घंटे लाखों रुपये खर्च होते हैं, जो जनता का पैसा है. लेकिन भाजपा न झुग्गियों की चर्चा करती है, न स्कूलों की, न अस्पतालों में दवाओं की कमी की, और न ही दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था की. यह सिर्फ समय की बर्बादी है.”
शिक्षा को काला धंधा बना रही भाजपा: मनीष सिसोदिया
आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस बिल पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने एक्स पर राजकुमार भाटिया के बयान की वीडियो साझा करते हुए कहा, “भाजपा ने शिक्षा को काला धंधा बना दिया है. ख़ुद भाजपा विधायक ने कबूल किया कि इस बिल से छोटे निजी स्कूलों को भी फीस बढ़ाने का मौका मिलेगा. यह मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डालने की साजिश है.”
अभिभावकों के हित में आप की मांग
आप ने इस बिल में अभिभावकों के हितों को शामिल करने के लिए कई संशोधन प्रस्तावित किए हैं. आतिशी ने कहा, “हमने अभिभावकों से सुझाव मांगे थे, और उनके आधार पर संशोधन प्रस्तुत किए हैं. उम्मीद है कि भाजपा इनका समर्थन करेगी.” बुधवार को होने वाली वोटिंग से यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा अभिभावकों के साथ खड़ी है या निजी स्कूल मालिकों के साथ.