पाकिस्तान ने पुंछ में किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Published on: 05 Aug 2025 | Author: Kuldeep Sharma
5 अगस्त 2025 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए हुए छह साल पूरे हो गए हैं. इन छह वर्षों में घाटी में हालात में काफी सुधार देखने को मिला है. आतंकवाद की घटनाएं कम हुई हैं और बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर की ओर रुख कर रहे हैं.
लेकिन भारत की इस शांति और विकास से पाकिस्तान असहज महसूस कर रहा है. इसी बेचैनी के चलते 5 अगस्त के दिन पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसाने वाली हरकत की और पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. हालांकि, भारतीय सेना ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया.
Pakistan violates ceasefire along LoC in Jammu and Kashmir, indulges in unprovoked firing in Poonch sector: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2025
5 अगस्त 2019 को हटाया गया था अनुच्छेद 370
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया था. इसके बाद इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था. तब से पाकिस्तान इस फैसले का लगातार विरोध करता रहा है, लेकिन अब तक उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई समर्थन नहीं मिला.