पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ की गूंज सुनेगी पूरी दुनिया, गिनीज़ बुक में दर्ज कराया नाम

Published on: 05 Aug 2025 | Author: Kuldeep Sharma
'परीक्षा पे चर्चा 2025' को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वार्षिक संवाद कार्यक्रम ने इस बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. यह रिकॉर्ड देश के युवाओं के साथ जुड़ाव और परीक्षा के तनाव को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता देने जैसा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए इसे पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बताया.
'परीक्षा पे चर्चा 2025' को एक महीने में सबसे अधिक प्रतिभागियों के पंजीकरण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिला है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में कुल 3.53 करोड़ से अधिक वैध पंजीकरण हुए. यह रिकॉर्ड नागरिक जुड़ाव मंच 'MyGov' पर हासिल किया गया है.
राष्ट्रीय गौरव का क्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे भारत के लिए गर्व का विषय बताया है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल हमारी शिक्षा प्रणाली की सशक्त छवि को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करती है, बल्कि छात्रों में तनावमुक्त शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों को भी अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाती है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी.
शिक्षा और तकनीक का संगम
यह उपलब्धि प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच का परिणाम है, जिसमें शिक्षा को तकनीक से जोड़कर छात्रों के साथ संवाद को सशक्त किया गया है. शिक्षा मंत्रालय और 'MyGov' के सहयोग से 2018 से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम ने हर साल लाखों छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जोड़ने का कार्य किया है.
नई दिल्ली में हुआ प्रमाण पत्र का वितरण
इस रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा नई दिल्ली में हुए एक विशेष समारोह के दौरान की गई, जिसमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक ऋषि नाथ द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार और 'MyGov' के सीईओ नंद कुमारम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.