रेल मंत्री बोले- 'देश को जल्द मिलने जा रही पहली बुलेट ट्रेन, मात्र 2 घंटे में पूरा होगा मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी का सफर'

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को घोषणा की कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन सेवा जल्द शुरू होने वाली है. यह ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी को मात्र 2 घंटे 7 मिनट में पूरा करेगी. वैष्णव ने यह बयान भावनगर टर्मिनस पर आयोजित एक समारोह में दिया, जहां उन्होंने अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद थे.
जल्द शुरू होगी पहली बुलेट ट्रेन
वैष्णव ने कहा, "मुंबई से अहमदाबाद तक की पहली बुलेट ट्रेन बहुत जल्द शुरू होगी, और इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. जब यह ट्रेन शुरू होगी, तो मुंबई से अहमदाबाद का सफर केवल 2 घंटे 7 मिनट में पूरा होगा." यह ट्रेन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर वापी, सूरत, आनंद, वडोदरा और अहमदाबाद को जोड़ेगी. इसकी अधिकतम गति 320 किमी प्रति घंटा होगी.
गुजरात में रेलवे की नई पहल
मंत्री ने गुजरात में रेलवे की नई परियोजनाओं की भी जानकारी दी. इसमें पोरबंदर और राजकोट के बीच नई ट्रेन सेवा, रनवाव स्टेशन पर 135 करोड़ रुपये की लागत से कोच मेंटेनेंस सुविधा, पोरबंदर शहर में रेलवे फ्लाईओवर, दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और भावनगर में एक नए पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल शामिल हैं.
मोदी सरकार की उपलब्धियां
वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार ने 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए हैं, जिसमें प्रतिदिन लगभग 12 किलोमीटर ट्रैक जोड़ा गया. देशभर में 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "कोई भी देश इतने बड़े पैमाने पर ऐसा काम नहीं करता. विकसित देशों में स्टेशनों को बंद करके पुनर्विकास किया जाता है, लेकिन भारत में ट्रेनें चलती रहती हैं और स्टेशनों का नवीनीकरण भी होता है."
नई ट्रेनों का परिचय
मंत्री ने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई नई ट्रेनों - वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत एक्सप्रेस- का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "अब तक आठ अमृत भारत ट्रेनें शुरू की गई हैं. इनमें वंदे भारत जैसी सुविधाएं हैं, लेकिन किराया कम है. ये ट्रेनें नई तकनीक से निर्मित हैं, और यात्रियों की प्रतिक्रिया सुनकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे."