WCL 2025: पाकिस्तान के खिलाफ ट्रॉफी जीतकर एबी डी विलियर्स ने किया खास डांस कर मनाया जश्न, देखें वीडियो

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 का फाइनल बर्मिंघम के एजबेस्टन में शनिवार (2 अगस्त 2025) को खेला गया, जहां साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से रौंदकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के हीरो रहे 41 साल के एबी डी विलियर्स, जिन्होंने 60 गेंदों में 120 रनों की तूफानी पारी खेली.
उनकी पारी का ही नतीजा था कि टीम को जीत मिली और इसके बाद अपने अनोखे डांस से फैंस का दिल भी जीत लिया. डी विलियर्स का यह जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और उनका 'औरा फार्मिंग' डांस क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
एबी डी विलियर्स की धमाकेदार पारी
फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए. यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन एबी डी विलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी से इसे आसान बना दिया. हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद, डी विलियर्स ने 60 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट में उनका तीसरा शतक था.
South Africa legends led by AB de Villiers lift the WCL trophy 2025.❤️❤️pic.twitter.com/53F6YlnCgj
— . (@ABDszn17) August 2, 2025
'औरा फार्मिंग' डांस ने मचाया धमाल
जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान वेन पार्नेल ने सोशल मीडिया पर वायरल 'औरा फार्मिंग' डांस शुरू किया, जो एक मजेदार मीम ट्रेंड है. एबी डी विलियर्स भी इसमें शामिल हो गए और अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ यह डांस किया. उनका यह जश्न स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों को खूब पसंद आया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
भारत की गैरमौजूदगी और रैना का बयान
WCL 2025 में भारत चैंपियंस की अनुपस्थिति चर्चा का बड़ा विषय रही. भारत को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था लेकिन पाहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते विरोध के कारण भारत ने इस मैच में हिस्सा नहीं लिया.
इसके चलते भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा. भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस मौके पर एक्स पर लिखा, "एबी डी विलियर्स ने फाइनल में गजब की बल्लेबाजी की. अगर हम खेलते, तो हम भी पाकिस्तान को कुचल देते, लेकिन हमने देश को सबसे ऊपर रखा."