आगे स्कूटी तैयार, पीछे से फ़िल्मी अंदाज में आया बदमाश, लगाई छलांग और पुलिस की नजरों से फरार, वीडियो में देखें नासिक का 'कृष-4'

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Garima Singh
Nashik Video: नासिक के भद्रकाली पुलिस थाने से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां जानलेवा हमले का आरोपी कृष शिंदे पुलिसकर्मी को धक्का देकर थाने से भाग निकला. आरोपी को 12 घंटे की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
भद्रकाली पुलिस स्टेशन में जानलेवा हमले के संदिग्ध कृष शिंदे को गिरफ्तार कर रखा गया था. अदालत में पेशी के बाद उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. लेकिन 29 अप्रैल 2025 की रात कृष शिंदे ने सनसनीखेज ढंग से भागने का प्रयास किया.
ये घटना नासिक के भद्रकाली पुलिस थाने की है, जहां हत्या का आरोपी कृष शिंदे पुलिस की गिरफ्त से बड़ी आसानी से भाग निकला। pic.twitter.com/ZsraJXPfFZ
— GARIMA SINGH (@azad_garima) April 30, 2025
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक ने कृष को भगाने में मदद की. फुटेज में फिल्मी अंदाज में आरोपी को बाइक की पीछे की सीट पर तेजी से भागते हुए देखा गया.
पुलिस की नाकामी
सीसीटीवी में नाटकीय दृश्य कैद हुए, जहां एक सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मी माना जाने वाला व्यक्ति आरोपी के पीछे दौड़ा, लेकिन दौड़ते समय गिर पड़ा. फुटेज में कई पुलिसकर्मी भागते और कुछ बाइक पर पीछा करते दिखे, लेकिन आरोपी को तुरंत पकड़ने में वे असफल रहे. भद्रकाली पुलिस स्टेशन के अधिकारी चांगलिच भाम्बरी ने फुटेज जारी करते हुए पुष्टि की कि “आरोपी वास्तव में भाग गया है।”
आरोपी को 12 घंटे बाद किया गया गिरफ्तार
भद्रकाली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और तुरंत मामला दर्ज कर आधी रात तक तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, शुरू में कृष शिंदे का कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी. अपराध पैटर्न का गहन अध्ययन और लगातार जांच के बाद, भद्रकाली अपराध जांच दल ने 12 घंटे बाद कसारा घाट के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.