साल के आखिरी दिन कर लें ये 5 खास उपाय, 2026 में चमक उठेगी किस्मत!
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Princy Sharma
नई दिल्ली: साल का आखिरी दिन नई शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. साल का आखिरी दिन सिर्फ तारीख बदलने का समय नहीं होता, बल्कि यह नई ऊर्जा, नए संकल्प और नई शुरुआत का सबसे शुभ मौका माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 31 दिसंबर को किए गए कुछ छोटे लेकिन सही उपाय पूरे साल के भाग्य, स्वास्थ्य, प्रेम और तरक्की को प्रभावित करते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि नया साल 2026 आपके जीवन में खुशियां, धन और शांति लेकर आए, तो इन आसान उपायों को ज़रूर अपनाएं. मान्यता है कि 31 दिसंबर को किए गए शुभ उपाय पूरे साल के भाग्य, स्वास्थ्य, प्रेम और तरक्की को प्रभावित करते हैं. नए साल 2026 के लिए इन्हें जरूर अपनाएं.
घर की साफ-सफाई करें
सबसे पहले, घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना बहुत जरूरी माना जाता है. साल के अंतिम दिन घर की अच्छे से साफ-सफाई करें. झाड़ू-पोछा लगाएं, बेकार सामान हटाएं और घर को व्यवस्थित रखें. मान्यता है कि गंदगी और अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. साफ-सुथरा घर नए साल में सकारात्मकता और मानसिक शांति लेकर आता है. चाहें तो मुख्य द्वार और घर के कोनों में गंगाजल का हल्का छिड़काव भी कर सकते हैं.
इष्ट देव की पूजा करें
इसके बाद अपने इष्ट देव की विशेष पूजा करें. 31 दिसंबर की शाम भगवान विष्णु, भगवान शिव, माता लक्ष्मी या अपने आराध्य देव को दीपक जलाएं. धूप-दीप अर्पित करें और श्रद्धा से 108 नामों का जप करें. ऐसा माना जाता है कि इससे नकारात्मक ग्रह दोष कम होते हैं और नया साल ईश्वरीय कृपा से भर जाता है.
गिले-शिकवे सब खत्म करें
नए साल में प्रवेश से पहले पुराने कर्ज, विवाद और गिले-शिकवे खत्म करना भी बेहद शुभ माना जाता है. कोशिश करें कि किसी से मनमुटाव न रहे. दिल से क्षमा करें और यदि कोई छोटा-मोटा कर्ज है तो उसे चुका दें या कम से कम चुकाने का संकल्प लें. इससे मानसिक बोझ कम होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है.
घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं
दान-पुण्य को भी नए साल की चाबी कहा गया है. 31 दिसंबर की रात या 1 जनवरी की सुबह जरूरतमंदों को भोजन, कंबल, कपड़े या गुड़-तिल का दान करें. यह कर्म नए साल में शुभ फल और सकारात्मक परिणाम देता है. अंत में, लक्ष्मी आगमन के लिए दीपक जलाएं. साल की आखिरी रात घर के मुख्य द्वार पर घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं. मान्यता है कि यह दीपक पूरे साल सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रकाश फैलाता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.