ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पाकिस्तान शेयर बाजार में हाहाकार, केएसई में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट, कारोबार ठप

Published on: 08 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अंदर नौ स्थानों पर हमले करने के एक दिन बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. पाकिस्तान के बेंचमार्क इंडेक्स KSE-30 में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद पाकिस्तान में कारोबार रोक दिया गया. पाकिस्तान के बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई है.
केएसई 100 इंडेक्स भी 5 प्रतिशत (करीब 6,000 अंक) से अधिक गिरकर 104,087 के आसपास पहुंच गया. देश के बाजार सहभागी कल देश के लिए अपनी वित्तपोषण सुविधा के संभावित विस्तार पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के फैसले का इंतजार करेंगे. इस बीच, भारत सरकार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
इससे पहले बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को दिन की शुरुआत आशावादी रुख के साथ की, लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव भरा हो गया. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 181.21 अंक चढ़कर 80,927.99 अंक पर पहुंच गया.
पहलगाम नरसंहार का कड़ा जवाब देते हुए, भारत के सशस्त्र बलों ने बुधवार को तड़के 25 मिनट लंबे नपे-तुले और गैर-एस्केलेटरी" मिशन में डीप स्ट्राइक मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित नौ आतंकवादी स्थलों को तबाह कर दिया.
'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह और सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे को टारगेट किया. मुजफ्फराबाद के शावई नाला में उसके शिविर को तबाह किया.